कई बार शिकायतों के बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए मेस किचन की जांच की, जिसमें गंदगी पाए जाने के बाद विभाग की टीम ने हॉस्टल की किचन को सील कर दिया है।
यह घटना भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज की है, जहां हॉस्टल में रहने वाले छात्र लंबे समय से खराब गुणवत्ता वाले भोजन और कई बार खाने में कीड़े मिलने की शिकायत कर रहे थे। इसके अलावा, कई छात्र वायरल, जॉन्डिस, और टायफाइड जैसी बीमारियों से भी पीड़ित हो रहे थे।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब कार्रवाई की गई है। छात्रों की लगातार शिकायतों के बाद, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। जांच के दौरान किचन में भारी गंदगी और बिना फूड लाइसेंस के संचालन पाया गया। हालात को देखते हुए टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किचन को सील कर दिया।