धनपुरी विद्दयुत मंडल के अधीन जिन टॉप 50 बकायादारों की सूची तैयार कर उनका बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है ,उनमे पूर्व नपाध्यक्ष धनपुरी विनीता जैसवाल के पति स्व. अशोक जैसवाल निवासी कालेज कालोनी एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल के भाई शिवलाल पटेल के नाम उनके जेबी लाँन धनपुरी नम्बर 3 में लगा विद्दयुत कनेक्शन भी शामिल है । जिन टॉप 50 विद्दयुत उपभोक्ताओं की सूची वरिष्ठ कार्यलय से जारी हुई है उनका कुल 16 लाख से अधिक रुपए का बिजली बिल बकाया है । इनमे पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती जैसवाल के पति के नाम पर पूर्व में लगे बिजली कनेक्शन का अंतिम बिल का भुगतान करीब चार साल पहले 18 दिसंबर 2020 को किया गया था ।
जबकि पूर्व नपा उपाध्यक्ष शोभाराम व वर्तमान में नपा धनपुरी में नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल के भाई के नाम उनके जेबी लाँन धनपुरी नम्बर 3 में लगे विद्दयुत कनेक्शन का आखिरी बिल भुगतान 6 माह पहले 15 अप्रैल 2024 को किया गया था । इनमे श्री पटेल का वर्तमान तिथि तक 40 हजार 5 सौ 13 रुपए एवं स्व .जैसवाल के नाम पर पूर्व में लगे विद्दयुत मीटर का 20 हजार 4 सौ 53 रुपए बिजली बिल बकाया होना सूची में दर्ज है । जबकि विद्दयुत मंडल से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय उनका बिजली कनेक्शन कट चुका है ,जबकि पूर्व की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाना सूची में दर्ज है । उनके भुगतान की अंतिम तिथि जारी सूची में 9 अक्टूबर 2024 अंकित है ।
हालाकि जिन टॉप 50 लोगो के बिजली बिल बकाया राशि की सूची वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुई है उनमे सर्वाधिक 1 लाख 93 हजार 6 सौर चालीस रुपए की राशि अर्झुली निवासी किसी प्रदीप व दुसरे नम्बर पर राज राईस मिल के संचालक सिराज अहमद हरदी की 1 लाख 1 हजार 6 सौ 86 रुपए का बीजली बिल बकाया है । जबकि अन्य शेष 48 उपभोगताओं में 50 हजार रुपए से ऊपर बिजली बिल बकायादारों में क्रमशः रुकमनी सिंह ग्राम बम्हौरी का 54 हजार 7 सौ 27 रुपए , मोहम्मद गुलाम खान खैरहा का 56 हजार 7 सौ 51 रुपए , संध्या सिंह सरईकापा का 56 हजार 6 सौ 49 तथा राम किशोर कोल धमनीकला का 50 हजार 5 सौ 76 रुपए बिजली बिल बकाया है । जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है । इसी प्रकार अन्य उपभोक्ताओं समेत कुल 16 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है ।
कार्यवाही की तैयारी
जानकारी के अनुसार विद्दयुत वितरण केंद्र धनपुरी के जिन टॉप 50 बिजली बिल बकायादारो की सूची वरिष्ठ कार्यालय से जारी करते हुए सभी के विरुद्ध मध्य प्रदेश भू राजस्व की धारा 146 के तहत बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही प्रस्तावित करने का आदेश दिया गया है । विभाग सभी को एक बार सूचित करने के बाद इनके बिजली कनेशन काटने की कार्यवाही शुरू करेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी इन उपभोक्ताओं की ही होगी ।
विदित हो कि कोयलांचल समेत जिले भर में एक दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में उपभोक्ता हैं जिनके ऊपर बिजली बिल ,जलकर तथा मकान टैक्स के लाखो रुपए बकाया है । लोग सुविधाओं का लाभ तो उठा रहें है लेकिन बिल व करों का भुगतान नहीं कर रहें है । अब शासन स्तर से कड़े निर्देश मिलने के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है ।
वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देश का पालन
इस सम्बन्ध में जब विद्दयुत मंडल कार्यालय धनपुरी के कनिष्ठ अभियंता सुखनन्दन विश्वकर्मा से बात की गयी तो उन्होंने कहा की जिस सूची की आप बात कर रहें हैं ,
बिजली बिल बकायादारों की उक्त सूची वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुई है । विभाग द्वारा बिल के भुगतान की वसूली के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं । साथ ही बकायादारों के कनेक्शन काटने व ऐसे उपभोक्ताओं के ऊपर कार्यवाही प्रस्तावित करने का भी आदेश है । उपभोक्ताओं से अपीन है कि वह अपना अपना बकाया बिल शीघ्र ही जमा कर दे ,ताकि भविष्य में होने वाली परेशानी से बचा जा सके ।