थाना खैरहा में पूर्व में शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामों (जंगल क्षेत्र) में 11 हजार
वॉट के चालू बिजली लाईन (तार) को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की जा रही है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर
अनुसंधान में लिया गया था। उक्त चोरी के संबंध में सायबर सेल की तकनीकी सहायता के आधार पर साक्ष्य एकत्रित
किया गया। साक्ष्यों के अनुसार ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई के नीरज बैगा, फुंदेलाल बैगा, लल्ला बैगा, दीपक
बैगा, संजू बैगा, अनिल बैगा, गुरू बैगा, सुबेलाल बैगा एवं बंगवार कालोनी का दीपक कुमार चक्रवैस आदि लोगों का
घटना में शामिल होना संदेहास्पद था।
जिसके आधार पर आरोपी दीपक कुमार चक्रवैस पिता विजय बहादुर चक्रवैस उम्र 34 वर्ष निवासी रूंगटा कालोनी नई दफाई थाना अमलाई, नीरज बैगा पिता केमला बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर, संजू बैगा पिता मेरमिया बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर, गुरू प्रसाद बैगा पिता संतराम बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी तुम्मीवर एवं अनिल बैगा पिता स्व. लख बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी तुम्मीवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उपरोक्त आरोपियों के द्वारा चोरी शामिल होना स्वीकार किया।
यह सामान किया गया बरामद
पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो लोडर, मोटर सायकल, नायलोन का रस्सा,
गड़ासा, चाकू, लकडी के दो गुटखा, चोरी गई बिजली के तार आदि बरामद कर कुल चार लाख रूपये
का मशरूका की जप्त किया गया है ।
रेल्वे लाईन की बंद लाईन में भी इनका हाथ
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा पूर्व में थाना सिंहपुर, बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई, केशवाही आदि थानों के
विभिन्न क्षेत्रों में तार केबिल काटकर चोरी करने की बात स्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त थाना पाली जिला उमरिया
में घुनघुटी, मुंदरिया में नई रेल्वे लाईन की बंद लाईन के तार को अपने साथियों के साथ मिलकर काटकर चोरी करने
की बात स्वीकार किये है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पता – तलाश जारी है।
इनकी रही सरहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरहा उपनिरीक्षक दिलीप सिंह,
सउनिरीक्षक रामकरन सिंह, प्रधान आरक्षक राम नाथ बांधव, पवन कुमार शुक्ला, दलवीर सिंह, आरक्षक सतीश कुमार,
अमरसाय प्रजापति, साउल मोरिस महिला, अज्ञावती एवं सायबर सेल से आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा एवं प्रकाश द्विवेदी की
सराहनीय भूमिका रही ।