करोड़ों की उगाही और आत्महत्या का मामला: कंगना का बड़ा बयान
बेंगलुरु टेक्नीशियन केस: परिवार ने उठाए गंभीर आरोप
बेंगलुरु के टेक्नीशियन अतुल सुभाष ने आत्महत्या (Suicide) कर ली, जिसके बाद उनके परिवार ने बहू, उसके परिवार और एक जज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (Abetment) का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
“अतुल पर हो रही थी करोड़ों की उगाही”: कंगना रनौत
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि अतुल पर उसकी क्षमता से अधिक, करोड़ों रुपये की उगाही (Extortion) की जा रही थी। उन्होंने कहा, “उनका वीडियो (Video) दिल तोड़ने वाला (Heartbreaking) है। यह झूठे नारीवाद (Feminism) की निंदा करता है। एक इंसान पर इतना दबाव (Pressure) डाल दिया गया कि उसने यह कठोर कदम उठाया।”
“परिवार पर झूठे आरोपों से बर्बादी”
कंगना ने कहा, “हम यह नकार नहीं सकते कि कई महिलाएं हर दिन उत्पीड़न (Harassment) का शिकार होती हैं। लेकिन एक महिला के गलत होने से सभी महिलाओं पर दोष नहीं लगाया जा सकता। 99% मामलों में पुरुष (Men) गलत होते हैं, लेकिन इस तरह की गलतियां भी हो जाती हैं।”
“परंपराओं में बंधे रिश्ते ही सफल”
कंगना ने कहा, “शादी जैसे रिश्ते (Relationships) परंपराओं (Traditions) से जुड़े रहें तो ही वे सफल हो सकते हैं। आजकल यह समाजवाद (Socialism) और साम्यवाद (Communism) जैसे विचारों से दूषित हो रहे हैं।”
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: “कानूनों का दुरुपयोग न हो”
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी इस मामले में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों (Laws) के दुरुपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति (Tendency) चिंता का विषय है। अदालत ने कहा कि निर्दोष (Innocent) लोगों को परेशान करने से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
“खबरीलाल न्यूज़ में यह भी पढ़ें”बागी 4: संजय दत्त का लुक
अतुल का 80 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट
अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार पर झूठे मामले थोपे (Imposed) गए, जिनमें हत्या (Murder) और अप्राकृतिक यौनाचार (Unnatural Sex) जैसे गंभीर आरोप शामिल थे।
“बेटे से अलग होने का दर्द”
अतुल ने अपने नोट (Note) में लिखा कि उनकी पत्नी ने उन्हें उनके बेटे (Son) से मिलने तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनकी अस्थियां (Ashes) तब तक विसर्जित न की जाएं, जब तक उन्हें न्याय (Justice) न मिले।
शादी का विवाद और दबाव का खेल
2019 में शादी के बाद अतुल और उनकी पत्नी का रिश्ता खराब (Deteriorate) हो गया। 2021 में उनकी पत्नी बेटे को लेकर अलग हो गईं और परिवार पर झूठे (False) मामले दर्ज कर दिए।
यह मामला दिखाता है कि कैसे झूठे आरोप (Allegations) और कानूनों का दुरुपयोग एक परिवार को तबाह कर सकता है।