आज दोपहर पार्षद के घर हुईं घटना के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हंसराज तनवर के नेतृत्त्व में वार्ड के सैकड़ो लोग थाने पहुँच गए। जहाँ पुलिस पर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि धनपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 संग्राम सिंह दफाई में बड़े पैमाने पर जुआँ चल रहा हैँ। सूचना के आधार पर रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस टीम वहाँ पहुंची थी। इस दौरान पूर्व महिला पार्षद जनक नंदिनी सिंह के घर के पास उसका छोटा पुत्री वाशु एवं पुलिस टीम के बीच जुआँ फड़ की बात को लेकर बहस शुरू हो गईं।
पुलिस का आरोप हैँ कि इस बीच अचानक कई लोग पुलिस टीम का घेराव कर उसके ऊपर अचानक पत्थर बरसाने लगे । जिसमे पुलिस वाहन का कांच फूट गया । अचानक हुए इस उपद्रव के बाद पुलिस टीम रात में वहाँ से लौट आई थी। आज दोपहर पुलिस टीम पुनः रात्रि में हुईं घटना के परिपेक्ष में पार्षद जनक नंदिनी सिँह के परिवार के सदस्यों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए थाने आने के लिए बुलाने गईं थी। लेकिन पार्षद के परिवार के लोगो का आरोप हैँ कि पुलिसकर्मी जबरन हमारे घर के अंदर घुस आए और महिलाओ समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमे कुछ लोगों को चोट आई हैँ।
पूर्व पार्षद समेत परिवार के सदस्यों का आरोप हैँ कि रात्रि में कहाँ जुआँ चल रहा था इस बात से उनके परिवार का कोई लेना देना नही हैँ। इसके बावजूद हमारे घर में घुसकर अकारण पुलिस द्वारा महिलाओ के साथ मारपीट की गईं। बहरहाल बीते रात्रि हुईं घटना के बाद पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत अन्य सदस्यों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैँ। वहीँ पूर्व पार्षद व वार्ड वासियों के साथ आज थाने में लिखित शिकायत करने पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष हंसराज तनवर ने पुलिस के ऊपर वर्दी का दुरूपयोग करने व महिलाओ के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने को लेकर ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा है।