बूथ अध्यक्षों के बाद मंडल और जिलाध्यक्ष का चयन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है । जिसमे पार्टी आलाकमान साफ़ व स्वच्छ छवि वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में से इस पद के लिए चयन किया जाना है ।
उक्त चयन से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है ।जिसमे अब भारतीय जनता पार्टी के शहडोल जिले में 15 मंडलों के बजाय 19 मंडल होंगे और अब इतने ही मंडल अध्यक्ष चुने जाएंगे । इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी शहडोल के जिला महामंत्री एवं बूथ प्रबंधन प्रभारी इंजी संतोष लोहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिले में केंद्र नेतृत्व की सहमति के पश्चात भाजपा के 4 नए मडलों की वृद्धि की गई है। वृद्धि किए गए नवीन मंडलों में बकहो, चुहरी ,टिहकी और मऊ शामिल है।

जिले में मंडल पुनर्गठन एवं मंडलों की वृद्धि हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने प्रदेश संगठन को इसका प्रस्ताव भेजकर अनुरोध किया था जिसकी केंद्र से स्वीकृत पश्चात इस आशय का पत्र आज भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने भाजपा जिला अध्यक्ष को भेजा है। भाजपा प्रदेश संगठन की सूची के अनुसार जिले में अब कुल 19 मंडल होंगे।
विदित हो कि जिले में आधा दर्जन से अस्धिक जहां पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं वहीँ दूसरी और मंडल अध्यक्षों में भी अलग अलग मंडलों में कई दावेदार सामने आ चुके हैं । लेकिन कुछ दिन पूर्व पार्टी ने जो आयु सीमा मंडल व जिलाध्यक्ष के लिए तय की गयी है ,उसके बाद कई नेता इन पदों की दौड़ से बाहर भी हो गये हैं । लेकिन इसके बावजूद अब भी कतार कुछ ख़ास कम नहीं हुई है ।