भाजपा संगठन चुनाव का पारा तो सातवें आसमान में चढ़ता हुआ नजर आ रहा है ।
प्रदेश के कई जिलों में भाजपा मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा करते हुए संगठन द्वारा इसकी सूची जारी की जा चुकी है लेकिन अभी कई अन्य जिलो की सूची आना शेष है ,इसमें शहडोल जिला भी शामिल है । आज सुबह से ही जिले की मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा का दावेदारों के साथ साथ उनके समर्थकों को बेसब्री के साथ इन्तेजार कर रहें है । सुबह से शाम गुजर गयी लेकिन अब तक शहडोल जिले की सूची बाहर नहीं आई है
। वहीँ जिला व प्रदेश स्तर के भाजपा पदाधिकारी भी अपने अपने समर्थकों को स्थानीय स्तर पर सृजित मंडल अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर काबिज कराने एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं । मंडल अध्यक्ष के बाद जिलाध्यक्ष चुना जाना है । इस तरह जिले के बाद प्रदेश अध्यक्ष । ऐसी स्थिति में इस ठण्ड में भी भाजपा के अंदर संगठन चुनाव का पारा आसमान पर चढ़ता जा रहा है । अब देखना होगा कि और कितने घंटे मंडल अध्यक्ष की सूची के लिए दावेदारों को इन्तेजार करना पडेगा । क्योंकी उनके लिए हर मिनट घंटे जैसे गुजर रहा है । बहरहाल इन्तेजार के बाद मिले फल का जायका कुछ ज्यादा ही मीठा होता है ।
दावेदार प्रदेश भाजपा की आधिकारिक वेबसाइड पर मंडल अध्यक्षों की सूची जारी होने का बेसब्री के साथ इन्तेजार कर रहें है । वहीँ दावेदारों के साथ साथ उनके नामो को आगे करने वाले जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी चिंता दिखाई दे रहें हैं क्योंकी अपने समर्थक के लिए उन्होंने भी अपनी साख दांव में लगाई हुई है । बहरहाल ऐसा दिखाई जरूर दे रहा है लेकिन भाजपा के अंदर संगठन का हर निर्णय कार्यकर्ता ख़ुशी के साथ स्वीकार कर लेता है ।