शहडोल। जानकारी के अनुसार पहली घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बैरिहा गांव में हुई। जहा 28 वर्षीय महिला मीना नापित मवेशियों के लिए चारा काटने जंगल गई थी, तभी तेज बारिश हुई और आसमान में गड़गड़हट शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह एक महुआ के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ के पास गिरी। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
इसी प्रकार दूसरी घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मसियार गांव में हुईं। जहाँ अपने तालाब मे मछली की तकवारी कर रहें अधेड़ शोभनाथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई ।
पुलिस ने दोनों ही मामलों पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है,पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवो को अस्पताल लाकर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।
घटना के संबंध मे थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दो लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है । जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई थी। मार्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।