दरअसल यह कोई नौटंकी नहीं थी बल्कि Cyber Crime (साइबर क्राइम) से संबंध अपराध के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चल रहा था । जिसमे नेहरु डिग्री कालेज के एनएसएस के छात्र छात्राएं एवं पैनल के अधिवक्तागण शामिल थे । न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह अनंतर्गत कॉलेज चौराहा में Nukkad Natak (नुक्कड़ नाटक) एवं सीएम राइस स्कूल में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया ।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन तथा हितेंद्र कुमार मिश्रा प्रधान जिला एवं अध्यक्ष सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के निर्देशानुसर एवं सुमन उइके जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति बुढ़ार की निगरानी में विजेंद्र सिंह रावत न्यायिक मजिस्ट्रेट वरिष्ठ खण्ड बुढार की अध्यक्षता में कॉलेज चौराहा धनपुरी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।
जिसमें पैनल अधिवक्ता अनिता सहोता एवं नितेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । साथ ही सीएम राइज स्कूल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता अयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को Cyber Crime से संबंध अपराध के बारे में जागरूक किया गया साथ ही उक्त दोनों कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका रही
विदित हो कि वर्तमान समय जिले व प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में सायबर अपराध का दायरा बढ़ता जा रहा है ,लोगों से आन लाइन ठगी के साथ साथ डिजिटल अरेस्ट के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं । इसके पीछे कहीं न कही जागरूकता का अभाव ही एम मात्र कारण नजर आ रहा है । सायबर ठग के झांसे अथवा उसकी गिरफ्त में आकर लोग अपने खून पसीने की कमाई उन्हें देने को मजबूर हो जा रहें हैं ।
ऐसे अपराधो को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए ही ऐसे आयोजन चौराहों व भीड़ वाले क्षेत्र में किए जा रहें हैं ,ताकि आमजन के अंदर जागरूकता आए । जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो निश्चित ही वह सायबर ठगों का शिकार होने से बच जाएंगे ।