ढाई लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया है । पकडे गये आरोपियों में यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल निवासी ग्राम बिजहा, पुष्पेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खड्डा तथा राजकुमारी पटेल निवासी ग्राम झरौसी शामिल है। आरोपियों के पास से 3 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है ,जिसकी कीमत करीब दो लाख 58 हजार रुपए बताई जा रही है । आरोपियों द्वारा एक स्कूटी मवे सवार होकर गांजा तस्करी की जा रही थी ,लेकिन इससे पहले रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया ।
कार्यवाही के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी पुलिस को इस आशय की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि यशवन्त
पटेल पिता रामकिशोर पटेल निवासी ग्राम बिजहा अपनी स्कूटी मे पुष्पेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खड्डा, राजकुमारी पटेल निवासी ग्राम झरौसी को बैठाकर शहडोल तरफ से ब्यौहारी की ओर आने वाले है। पुष्पेन्द्र पटेल,राजकुमारी पटेल दोनो एक एक ट्राली बैग रखे हैं। जिसमें भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए है।
सूचना मिलते की गयी नाकाबंदी
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर शहडोल रीवा मार्ग मे न्यू बरौंधा पहुचकर नाकाबंदी की गई इसी बीच शहडोल तरफ से मुखबिर द्वारा बतायी गयी स्कूटी क्रमांक एमपी 18 ए 3174 मे दो पुरूष एवं एक महिला बैठकर शहडोल तरफ से ब्यौहारी तरफ आते हुए दिखे। जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजहा व स्कूटी चालक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पटेल पिता मिथलेश पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा तथा राजकुमारी पटेल पति सुनील पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झरौसी बताया गया । आरोपियों की तलाशी लिये जाने पर आरोपियों के पास मिले ट्राली बैग मे कुल 23 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिसकी कीमती 2 लाख 58 रुपए आंकी गयी है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पाण्डेय ,उपनिरीक्षक मोहन पडवार,सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कन्नौजे ,प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय , आरक्षक संजय द्विवेदी ,अमृत यादव ,सुखदेव सिंह ,अजीत यादव ,माधुरी साहू ,योगेन्द्र पाण्डेय एवं पुष्पेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।