महिला के पास से कुल 100 नाग नशीले इंजेक्शन व एक नग मोबाइल जप्त किया गया है । जिसकी कुल कीमत साढ़े बारह हजार रुपए बताई जा रही है । आरोपिया मकतून बी उर्फ खैरहा वाली पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलो में
जेल जा चुकी है।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, मकतून बी उर्फ खैरहा वाली निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी द्वारा अपने घर के पीछे बाडी में सिंटेक्स पानी टंकी के नीचे पन्नी में भारी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन बिक्री करने के लिए रखा गया है । सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर कच्छी मोहल्ला धनपुरी में मकतून बी उर्फ खैरहा वाली के घर के पीछे बाडी में दबिश दी गई घर के पीछे बाडी से 100 नग नशीले इंजेक्शन कीमत 2,730 रूपये व एक नग मोबाइल कीमती 10,हजार रूपये समेत कुल 12,730 रुपये कीमती मसरूका जप्त किया गया। आरोपिया के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । इस मामले से संबंधित दो आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश में जुटी हुई है ।
विदित हो कि आरोपिया मकतून बी उर्फ खैरहा वाली पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलो में जेल जा चुकी है। वह काफी लम्बे समय से नशीले काफ सिरप ,इंजेक्शन तथा गांजा की बिक्री अपने घर से कर रही है । उसके अलावा भी धनपुरी में कई अन्य स्थानों पर नशीली दवाइयां बेचीं जा रही है । जिसकी गिरफ्त में आकर क्षेत्र के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में सउनि. भारत सिंह, अंजना अहिरवार, प्रआरक्षक गजेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह, अजय सिंह, बीरेन्द्र, सतवंत एवं महिला आरक्षक प्रिया, रूपकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।