धनपुरी नगर के ह्रदय स्थल आजाद चौक से चंद कदम दूर गोल बाजार में महेश उर्फ़ भोला रायकी पिता स्व. राजेन्द्र प्रसाद रायप्रति निवासी मीट मार्केट रोड धनपुरी की किराना दुकान है । प्रतिदिन की तरह गत रात्रि भी वह दूकान बंद करके घर चले गये । आज सुबह जब दुकान का शटर खोला तो देखा कि दूकान के पीछे वाले कमरे के छत में लगी एल्बेस्टर सीट टूटी हुई है । दूकान संचालक के अनुसार उनके दुकान से चोरों ने 8 से 10 पेटी तेल , दो तीन जार 15 लीटर तेल ,राजश्री के कई पैकेट तथा क्रीम समेत लगभग 50 हजार रुपए से अधिक कीमत का सामान पार किया गया है ।
पुलिस के मेन प्वाइंट आजाद चौक से महज चंद कदम दूर दूर यह घटना घटित होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं । चोरों ने बड़े ही आसानी के साथ वारदात को अंजाम दे दिया और बीते रात्री गस्त में ड्यूटी में तेनात पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी । क्योंकी चोरी करने के लिए चोर पहले दुकान के पीछे कमरे की छत में चढ़े औरे फिर सीट तोड़ी ,इसके बाद नीचे से सामान उठाकर उसी छत से बाहर निकाला । दूकान संचालक ने बाताया कि पूर्व में भी उनकी दूकानबार चोरी हो चुकी है ,जिसके आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए थे ।
इसमें एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका है । बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी है । संदेहियों एवं आद्यतन चोरों से भी पूछताछ किए जाने की बातें सामने आई है ।
इस सम्बन्ध में थाना पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।