तेरह वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है । जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान 54 वर्षीय पंकज कटारे पिता प्रकाश चंद्र कटारे निवासी जैन मंदिर के पास थाना कोतवाली शहडोल के रूप में की गईं है। उक्त मकान का निर्माण काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ है ,घटना के समय वहाँ कोई भी चौकीदार समय अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं होने की बात सामने आई है।
यह भी पता चला है कि उक्त चार मंजिला निर्माणाधीन भाजपा विधायक के मकान के काफी समय से ऐसे ही सूने पड़े होने के कारण वह असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों के लिए सुरक्षित स्थान बन चुका है । वहाँ कई सारी नशीली सामग्री के सबूत भी पड़े हुए मिले हैं । जबकि उक्त मकान से चंद कदम की दूरी पर जिले के एक पुलिस अधिकारी का बँगला मौजूद है ।
मामले के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीते सुबह पांडव नगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय छात्रा घर से सायकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी । तभी स्कूल के समीप आरोपी ने उसे रोका और उसे बहलाकर अपने साथ पूर्व मंत्री बिसाहूलाल के पांडव नगर स्थित निर्माणाधीना मकान में ले गया। वहां उसके साथ उसने दुराचार किया।
इस बीच जब वह छात्रा को उस सूने मकान के अंदर लेकर जा रहा था तो आसपास रहने वाले किसी व्यक्ति ने छात्रा को उक्त मकान के अंदर ले जाते देख लिया। कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी । लेकिन जब तक पुलिस वहाँ पहुँचती आरोपी अपने नापाक मनसूबे में कामयाब हो चुका था। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था लेकिन उसे वहीं पकड़ लिया गया।
काट चुका है सजा
जानकारी मिली है कि आरोपी पंकज कटारे पिता 54 वर्ष, पूर्व में भी एक नाबालिग के साथ दुराचार व पास्को एक्ट के मामले में जेल में सजा काट चुका है । वह कुछ समय पहले ही जेल से रिहा हुआ है। इसके बाद एक बार फिर आरोपी ने हैवानियत दिखाते हुए छात्रा के साथ फिर वैसी ही वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों के अन्दर भी चिंता व भय उत्पन्न हो गया है ,वह भी अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता में पड़ गये हैं ।
वारदात के बाद उठे सवाल
शहर के पांडव नगर स्थित जिस जगह पर आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया, वह एरिया शहर का पॉश इलाका कहलाता हैं। वहीं समीप ही जिले के एक पुलिस अधिकारी का भी शासकीय आवास हैं। इसके बावजूद आरोपी ने उस पॉश एरिता में बिना किसी भय के ऐसी वारदात को अंजाम दिया। जो कि कोतवाली पुलिस कि कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा हैं। शायद कोतवाली पुलिस कि निरंकुशता का ही परिणाम हैं कि आरोपी ने बीच शहर स्थित पॉश एरिया में ऐसी वारदात को बेखौफ़ होकर अंजाम दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है । लोग कोतवाली पुलिस के रवय्ये को लेकर भी सवाल खड़े कर रहें हैं । क्योंकी उक्त एरिया में एक बड़ी निजी स्कूल के साथ कन्या महाविद्द्यालय व पोलिटेक्निक कॉलेज भी मौजूद हैं। जहां हर दिन सकड़ों छात्राए पढ़ने जाती हैं। जिससे अभिभावकों का चिंता में पड़ना जायज है ।
इस संबंध में शहर के समाज सेवी कैलाश तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि र ऐसी वारदात होना हम सभी के लिए व एक सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस कि निरंकुशता के कारण ही ऐसी वारदात बीच शहर में हुईं। वहाँ पोलिटेक्निक मैदान तथा स्टेडियम में शाम होते ही असामाजिक तत्त्वों नका जमघट लगना शुरू हो जाता है ,लेकिन कोतवाली पुलिस इस और ध्यान नहीं दे रही है । पुलिस को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए अपराधों को रोकने हर संभव उपाय करने चाहिए ,ताकि आमजन भय मुक्त होकर रहे ।