Singhpur: सिंहपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी और लूट की दो वारदाते हुई ,जिसमे करीब दस लाख से अधिक के जेवरात पार कर दिए लेकिन आज तक पुलिस इस वारदात की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है ।पहली घटना Singhpur थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में करीब 15 दिन पहले 16 नवम्बर को हुई ।जहां दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोडकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया ।वहीँ इस बीच बीते सुबह Singhpur थाना क्षेत्र के ही ग्राम मिठौरी तिराहा के पास दिनदहाड़े एक सराफा व्यापारी से दो किलो चांदी के जेवरात अज्ञात बदमाशों ने लूट लिए । जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है । दिनदहाड़े हुई इन दोनों वारदात के आरोपियों का आज तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है ।
आलमारी से पार किए लाखो के जेवरात
पहली घटना Singhpur थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में 16 नवम्बर की दोपहर 1 बजे से शाम साढ़े 5 बजे के बीच हुई । जिसकी शिकायत फरियादी अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. रामकिशोर श्रीवास्तव उम्र 51 वर्ष नि. ग्राम उधिया ने सिंहपुर थाना में दर्ज कराई थी । जिसमे उन्होंने बताया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन में उनके घर के दरवाजा में लगे ताले को तोडकर घर के अंदर आलमारी के लाकर में में रखे सोने, चाँदी के जवरात एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया । जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक थी । जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 303(2), 331 (3) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर जांच पड़ताल किए जाने की बात पुलिस ने कही थी लेकिन करीब 15 दिन से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है । जिससे पुलिस की जांच को लेकर भी सवाल खड़े हो रहें हैं ।
घर आए तो हो चुकी थी चोरी
उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरे बडे भाई सरस्वती स्कूल बुढ़ार में अपने पुत्र सहित सुबह 9.30 बजे स्कूल चले गए थे, उनकी पत्नी अपने पुत्री के साथ दोपहर 11.30 बजे आटो से शहडोल चले गए थे। शाम करीब 5.45 बजे बंडे भाई अविनाश घर लौटे तो देखा कि पक्के घर का दरवाजा का ताला खुला है, अन्दर कमरों में रखी आलमारी का लकर टूटा मिला सामान बिखरे थे लकर में रखा भाभी एवं प्रार्थी की पत्नी के जेवर गायब थे। पेटी व सूटकेश के जेवर भी गायब थे।
यह सामान हुआ था पार
दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात में नगद 20 हजार रुपए एवं फरियादी की भाभी अर्पणा पति अविनाश के जेवर जो चोरी हुए सोना का चेन 1 नग वजनी करीबन 10 ग्राम, हार 1 नग वजनी करीबन 10 ग्राम, कंगन 2 नग वजनी करीबन 22 ग्राम, कान का टप्स 2 नग वजनी करीब 3 ग्राम, अंगूठी 2 नग वजरनी करीबन 2 ग्राम, बेंदी 1 नग वजनी करीबन 2 ग्राम, नथ 1 नग वजनी करीबन 2.5 ग्राम, लाकेट 02 नग वजनी करीबन 2 ग्राम एवं चांदी के जेवरात पायजेब -30 तोला करीब, हाफ करधन करीबन 30 तोला, पायल 3 जोड़ वजनी करीबन 15 तोला, हाथ फूल वजन करीब 13 तोला, बिछिया 4 नग, चांदी सिक्का वजन करीब 2.5 तोला, चांदी गिलास-2 नग, चांदी चम्मच 1 नग एवं प्रार्थी की पत्नी अजीता पति अमरेन्द्र श्रीवास्तव के सोने के जेवर- हार 1 नग वजनी करीबन 11 ग्राम, कान काटप्स 2 नग 7 ग्राम, अंगूठी- 2 नग वजन 5 ग्राम, मंचली हार 11 लाकेट एवं 12 मोती वजनी करीब 5 ग्राम, मंगलूसूत्र 1 नग (2 लाकेट- 5 मोती ) वजन करीब 6 ग्राम, बेंदी-1 नग वजन करीबन 1.5 ग्राम, नथ 1 नग वजन करीब 2 ग्राम, लाकेट 1 नग वजन करीब 1 ग्राम, एवं चांदी के जेवर पायल-1 नग वजन करीब 17 तोला, करधन-1 नग वजन करीब 18 तोला, पायल 1 जोड़ वजन करीब 08 तोला, बिछिया 1 जोड वजन करीब 4 तोला, चांदी सिक्का -7 नग वजन 7 तोला, बच्चों की पायल व बच्चों की करधन 2 नग वजन करीबन 5 तोला, चांदी का हार- 1 नग, गिलास चांदी का 1 नग, कटोरी चम्मच 1-1 नग। सोने के जेवरात कुल वजन करीब 93 ग्राम कीमती करीब 7 लाख 2 हजार एवं चाँदी के जेवर कुल वजन करीब 155 तोला कीमती करीबन 1 लाख 44 हजार 501 रूपये कुल कीमती 8,66,501 रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उपरोक्त सामानों के बिल भी चोरी चले गए, जो जेवर के साथ बैग में रखे थे।
- सराफा व्यवसायी से बीच सड़क लूट
बीते 16 नवम्बर को ग्राम उधिया में दिनदहाड़े हुई लाखो की चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि बीते सुबह करीब 9 बजे Singhpur थाना क्षेत्र के ग्राम मिठौरी तिराहा में जयस्तंभ सोहागपुर निवासी सराफा व्यवसायी प्रणय सोनी पिता गंगा सोनी की बाइक रोककर बदमाशों से उनसे लाखों के जेवरात लूट लिए । घटना के बाद उन्हेंने सिंहपुर थाना में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह हर दिन की तरह गत सुबह करीब 2 किलो चांदी के जेवरात बैग में लेकर जा रहे थे ,इसी दौरान ग्राम मिठौरी तिराहा के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाडी रुकवाकर उनके पास रखे चांदी के सारे जेवरात लूटकर फरार हो गये । उनके पास करीब 2 किलो वजन के जेवरात थे । जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक थी । पुलिस द्वारा माम्लाद्र्ज कर जांच की जा रही है लेकिन इस मामले में भी पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं कर सकी है ।