शहडोल । मारपीट की घटना के बाद कार्यवाही न होने पर आक्रोश जताते हुए राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा. क्रिस्टी अब्राहम के नेतृत्व मे महामहिम राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमे उल्लेखित किया गया कि गत 31 मार्च 2025 को मंडला जिला से तीर्थ यात्रा के दौरान ईसाई समुदाय के कुछ श्रद्धालु व भक्तगण बस से जबलपुर आये थे, परंतु कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रास्ते मे उन पर हमला किया गया, औऱ गाली गलौच के साथ शारीरिक औऱ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। साथ ही धर्मान्तरण के झूठे आरोप लगाते हुए रांझी थाना ले जाया गया।
जब ईसाई धर्मगुरु मामले की जानकारी लेने रांझी थाना पहुंचे तो उन पर भी असामाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौच करते हुए जानलेवा हमला किया गया, उनके साथ मार पीट किया गया, जिसका कई लोगो ने वीडियो भी बनाया, यह सब जबलपुर के थाना रांझी मे कई पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों के सामने हुआ और पुलिस मूक दर्शक बनी रही ?
भावनाओं को पहुंची ठेस
ऐसे कृत्य का ईसाई समुदाय घोर निंदा करता है, औऱ ईसाई समुदाय आहत है व ईसाई समुदाय के भावनाओ को ठेस पहुंची है, आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए ये भी कहा की देश के किसी भी थाना में इस प्रकार का कृत्य दोबारा ना हो और देश की जनता जनार्दन का विश्वास देश के न्याय व्यवस्था और कानून से ना उठे और रक्षा करने वाले पुलिस प्रशासन के ऊपर लोगों का विश्वास बरकरार रहे।
ज्ञापन सौंपते समय डा. क्रिस्टी अब्राहम राष्ट्रीय महासचिव, बिशप एस. के. आशावान, पास्टर अनीश पगारे, पास्टर जी. एस. मोंगरे, जी एस. मरावी, पा. संतोष, पा. प्रभु के साथ अन्य लोग शामिल रहे।