चाय के साथ बिस्किट? ज़रा सोच लीजिए, हो सकती हैं ये 5 गंभीर समस्याएं
हम में से बहुत लोग ऐसे होते हैं जो चाय का मज़ा बिना बिस्किट के अधूरा मानते हैं। सुबह की शुरुआत हो या शाम की थकान, कई लोग चाय के साथ पूरा बिस्किट पैकेट चट कर जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आदत आपकी सेहत को कितनी चुपचाप नुकसान पहुँचा सकती है? आइए जानते हैं ऐसी 5 बड़ी दिक्कतें जो चाय के साथ ज़रूरत से ज़्यादा बिस्किट खाने से हो सकती हैं।
1. मोटापे का खतरा तेजी से बढ़ता है
बिस्किट दिखने में तो हल्के होते हैं, लेकिन इनमें भरपूर मात्रा में चीनी, ट्रांस फैट और मैदा होता है। एक पूरा पैकेट खा जाना मतलब शरीर में ढेर सारी बेकार कैलोरी भर लेना। ये कैलोरी पेट, कमर और जांघों में फैट के रूप में जमा होने लगती हैं। खासकर अगर आपकी फिजिकल एक्टिविटी कम है, तो ये आदत धीरे-धीरे मोटापे में बदल जाती है।
2. शुगर लेवल पर बुरा असर
बिस्किट में मौजूद रिफाइन्ड शुगर ब्लड शुगर को अचानक बढ़ा देती है। इससे डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, खासकर अगर आपके परिवार में पहले से डायबिटीज का इतिहास हो। डाइजेस्टिव बिस्किट को लोग हेल्दी समझ लेते हैं, लेकिन इनमें भी छुपी शुगर और कार्ब्स होते हैं, जो ब्लड शुगर के लिए नुकसानदेह हैं।
3. पाचन तंत्र हो सकता है कमजोर
ज्यादातर बिस्किट में फाइबर ना के बराबर होता है। ऊपर से इनमें मौजूद प्रिजर्वेटिव्स और रिफाइन्ड आटा पाचन क्रिया को सुस्त कर देते हैं। रोजाना ओवरडोज लेने से कब्ज, गैस और पेट फूलने की समस्या शुरू हो जाती है। इससे पेट भारी रहता है और भूख भी कम लगती है।
4. दिल से जुड़ी बीमारियों की आशंका
बाजार में मिलने वाले अधिकतर बिस्किट में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट होता है जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है। ये फैट धीरे-धीरे ब्लड वेसल्स को ब्लॉक करने लगता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। अगर आपको पहले से हाई बीपी या कोलेस्ट्रॉल की शिकायत है, तो यह आदत और भी खतरनाक साबित हो सकती है।
5. स्किन और बालों की सेहत पर असर
शायद आपको हैरानी हो, लेकिन बिस्किट में मौजूद रिफाइन्ड शुगर और ट्रांस फैट आपकी स्किन और बालों पर भी असर डालते हैं। मुंहासे, ऑयली स्किन, समय से पहले झुर्रियाँ और बालों का गिरना – ये सब संकेत हैं कि आपकी डाइट में प्रोसेस्ड फूड ज़्यादा है। शरीर में इन्फ्लेमेशन बढ़ने लगता है जो स्किन और हेयर हेल्थ को बिगाड़ देता है।
तो क्या करें?
अगर चाय के साथ कुछ खाने की आदत है, तो इसे हेल्दी तरीके से पूरा करें। आप ये विकल्प ट्राय कर सकते हैं:
- 2-3 भुनी हुई मूंगफली या मखाने
- घर में बना भुना चना या सूखे मेवे
- बिना शक्कर वाले ओट्स बिस्किट या मल्टीग्रेन स्नैक्स
और अगर चाहें तो सिर्फ चाय का आनंद लीजिए – बिना किसी एक्स्ट्रा स्नैक के। अगर बिस्किट बिल्कुल छोड़ना मुश्किल है तो मात्रा कम करें – दिन में 1-2 बिस्किट ही काफी हैं, वो भी शुगर-फ्री और फाइबर युक्त।
खुश रहिए, चाय पीजिए – लेकिन सेहत को नजरअंदाज मत कीजिए!