ग्रामीणों के अनुसार जंगल में तार फैला कर उसमे करंट लगाया गया था, जिसकी चपेट मे आने से दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत का मौहाल बना हुआ है, वहीं घटना स्थल पर वन एवम् पुलिस विभाग के अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है। गाँव मे इस तरह एक वन्य प्राणी और युवक का शव मिलने के बाद यह कयास लगाया जा रहा हैं कि तेंदुआ का इस क्षेत्र मे मूवमेंट था, लेकिन इसकी भनक न तो वन अमले को थी और न हीं ग्रामीण इस बात से वाकिफ हैं। मृत युवक के शरीर मे किसी प्रकार के चोट के निशान दिखाई नही दे रहें हैं, इससे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा हैं कि करंट की चपेट मे आने से मौत हुईं होगी। वहीं दूसरी ओर तेंदुआ के शव मिलने से वन अमला सकते मे आ गया हैं। बहरहाल ग्रामीणों द्वारा पुलिस और वन अमले को सूचना दे दी गयीं हैं। शव के पोस्ट मार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा ।
गोह्पारु के जंगल में मिला तेंदुआ और युवक का शव ,करंट से मौत की आशंका ,दहशत में ग्रामीण
शहडोल । गोहपारू वन परिक्षेत्र अंतर्गत चुहिरी सर्किल के कोडार बीट में एक युवक एवं तेंदुआ का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया हैं।
Highlights
- यह कयास लगाया जा रहा हैं कि तेंदुआ का इस क्षेत्र मे मूवमेंट था,
- तेंदुआ के शव मिलने से वन अमला सकते मे आ गया हैं
माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment