इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि वेंकटनगर पुलिस को बीते शाम मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम खालबहरा थाना जैतहरी में अंतर्गत जिसमें कोतमा, गौरेला, पेन्ड्रा बिलासपुर के जुआडी इक्ट्टा होकर जुआ फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम गठित कर जुआ फड़ रेड करने हेतु निर्देशित किया गया, तब चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जुआ फड़ में दबिश देकर उक्त कार्यवाही की गयी ।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
उक्त कार्यवाही में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।जिसमे नरेश पिता शिवराज कश्यप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पदगवां थाना पैण्ड्रा छग, सुरज रजक पिता आनंदी रजक उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खोनसरा थाना बेलगहना जिला बिलासपुर छग , समीम अख्तर पिता मोहम्मद हलीम उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा . दीपक समुद्रे पिता मुन्ना समुद्रे उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा को गिरफ्तार किया गया ।
नकद ,बाइक व मोबाइल जप्त
जुआ फड़ से 1 लाख 54 हजार 550 रूपये नगदी, तास की 05 गड्डीया, 05 नग मोबाईल, 07 मोटरसायकल तथा गुटखा पाउच, पानी की बाटल, पन्नी, दरी कुल कीमत मशरूका 6 लाख 54 हजार 5 सौ 50 रुपए जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मोतीउर्रहमान के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्राभारी जैतहरी निरीक्षक आर के धारिया, उप निरीक्षक विपुल शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार अरविन्द राय, रविशंकर गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा आरक्षक संग्राम वास्केल, बलराम सिंह पैकरा, विजय टाटू, सोनू परते, मोहित राणा, विक्रम परमार, मनीष तोमर की सराहनिय भूमिका रही।