लोगो का कहना हैं कि उक्त पुलिस कर्मी की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि वह शराब के नशे मे चूर हैं। वीडियो मे लोग उक्त वर्दीधारी से सवाल भी कर रहें हैं लेकिन वह कुछ जवाब नही दे पा रहा है। और बार बार सिर नीचे झुका लें रहा है।
वर्दीधारी शराब के ही नशे मे हैं, इस वायरल वीडियो की पुष्टि खबरीलाल नही करता। बहरहाल देखने मे ऐसा जरूर लग रहा हैं कि पुलिसकर्मी काफी नशे की हालत मे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगो का कहना हैं कि अगर जनता की सुरक्षा करने आले ऐसी हरकत करेंगे तो फिर इनसे आमजन क्या उम्मीद रख सकता हैं। वहीँ दूसरी ओर इस वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे को शर्मसार करके रख दिया हैं। मामला वारिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद अब आगे क्या कार्यवाही की जाएगी, यह बाद मे पता चलेगा।