Royal Enfield Himalayan 750 की साफ तस्वीरें इंटरनेट पर आईं सामने
आने वाले Royal Enfield Himalayan 750 की अब तक की सबसे साफ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। टेस्ट मॉडल लगभग प्रोडक्शन-रेडी दिख रहा है, लेकिन बाइक की आधिकारिक लॉन्चिंग में अभी कम से कम दो साल और लग सकते हैं। फिलहाल, कंपनी इसे Project R2G के नाम से इंटरनली बुला रही है।
पहले जो स्पाई शॉट्स भारत में देखे गए थे, उनकी तुलना में ये नई तस्वीरें साउथ यूरोप से आई हैं। इन तस्वीरों में 19-17 इंच के स्पोक व्हील्स का सेटअप साफ नजर आ रहा है, जिसे फ्रंट में एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे शायद एडजस्टेबल मोनोशॉक सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में ये एडजस्टमेंट्स मिलेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। इसके अलावा, फ्रंट ब्रेकिंग सेटअप में ट्विन डिस्क का इस्तेमाल हुआ है, जो कि Royal Enfield के लिए पहली बार होगा। इसी तरह का ब्रेकिंग हार्डवेयर हमने नेक्स्ट-जेन इंटरसेप्टर के टेस्ट मॉडल में भी देखा है।
पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
बाइक में 750cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन होने की संभावना है, जो मौजूदा 650cc ट्विन इंजन का बड़ा वर्जन होगा। नए इंजन से पावर में लगभग 5-7bhp का इजाफा हो सकता है। अभी Interceptor 650 और Super Meteor 650 में यह इंजन 47bhp और 52Nm का पावर जनरेट करता है। बड़े इंजन से Himalayan 750 में थोड़ा ज्यादा पावर मिलेगा।
डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन में Himalayan की सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखा गया है, लेकिन ये ज्यादा स्पोर्ट्स टूरर की तरह दिख रही है। फ्यूल टैंक और हेडलैंप के पास जैरी कैन होल्डर्स को हटाकर छोटे फेयर्स लगाए गए हैं। ऊंची विंडस्क्रीन और बड़ी बैश प्लेट इसे टूरिंग और ऑफ-रोडिंग के लिए पूरी तरह तैयार बनाती है।
फीचर्स की बात करें तो यह बाइक Himalayan 450 से ज्यादा एडवांस होगी। तस्वीरों में एक बड़ा TFT स्क्रीन और फुल LED लाइटिंग नजर आ रही है।
“खबरीलाल न्यूज़ में यह भी पढ़ें” बजाज ने टीज़ किया नया पल्सर RS मॉडल, जनवरी 2025 में हो सकता है लॉन्च
Launch 2026 और पोजिशनिंग
Royal Enfield Himalayan 750 का प्रोडक्शन मॉडल 2026 में लॉन्च हो सकता है। इसे Himalayan फैमिली की बाकी बाइक्स के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।