जानकारी के अनुसार ब्यौहारी मानपुर मुख्य मार्ग पर कोठिया गांव में सड़क किनारे अजय सिंह का घर है ,जिनका पुत्र सिब्बु सिंह (4 वर्ष ) घर से खेलने के लिए सड़क पर निकला ,तभी मानपुर की ओर जा रही मेटाडोर की ठोकर बच्चे को लग गयी , इस घटना के देख वाहन चालाक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया । आवाज सुनकर घर के लोग बाहर के लिए दौड़े और बालक को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी साँसे थम चुकी थी । लोगों के अनुसार मुख्य मार्ग के किनारे मकान होने के कारण वहाँ वाहनों की आवाजाही दिनभर बनी रहती है , बेलगाम तूफानी रफ़्तार हादसे का कारण बना ,जिसने असमय एक माँ के जिगर के टुकड़े को छीन लिया । इसलिए ऐसे वाहनों की रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए बस्ती से होकर गुजरने वाले स्थान पर बैरिकेटिंग की जानी चाहिए ,जिससे भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके ।
घटना की जानकारी लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी । पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने घटना कारित करने वाले वाहन को तेज रफ्तार जाते हुए देखा है, लेकिन वाहन का नंबर लोग नहीं देख पाए । एक बेलगाम वाहन की रफ़्तार ने मासूम की जिंदगी ख़त्म कर दी । परिजनों को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले तक घर में उछलकूद करने वाला उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा । बीच सड़क अपने मासूम बेटे की लाश पड़ी हुई देखकर माँ का कलेजा फट गया । उसकी गोद हसूनी हो गयी ।
घटना के सम्बन्ध में जब ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है की घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। वाहन की तलाश जारी है। मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही वाहन चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।