अभी कुछ दिनों पहले नगर पालिका द्वारा धनपुरी -बुढार मार्ग में नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने एक स्पीड ब्रेकर बनवाया गया था ,क्रंक्रीट का यह खड़ा स्पीड ब्रेकर मापदंडो को टाक में रखकर बनवाया गया था | जबकि उक्त स्पीड ब्रेकर से महज दस कदम दूर पुराने बैरियल के सामने पूर्व से ही एक स्पीड ब्रेकर मौजूद है | रातो रात बनवाया गया यह क्रंक्रीट का स्पीड ब्रेकर निर्माण के चंद घंटे के भीतर ही टूट गया था ,वर्तमान समय केवल आधा ब्रेकर मौजूद था |
ऐसी स्थित में वहा से गुजरने वाला हर वाहन चालक जिस तरफ का स्पीड ब्रेकर टूट गया था ,वहा से निकलने की कोशिश करता था | बीते शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ ,जब उक्त स्थान से विपरीत दिशा से आ रहे दो मोटर सायकिल सवार ब्रेकर के किनारे से निकलने की कोशिश में आपस में टकरा गये | दोनों बैक चालक काफी तेज गति में होने के कारण ,टक्कर के बाद वह गाड़ी से दूर फेंका गये |इस हादसे में चार लोग घायल हुए | जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था |
वहीं वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | इस हादसे के पीछे का एक मुख्य कारण नियम विरूद्ध बनाया गया अधूरा स्पीड ब्रेकर था | घटना के बाद आज शनिवार को उक्त अधूरे स्पीड ब्रेकर पर नगर पालिका पर हथौड़ा चलाकर उसे हटवा दिया गया |