मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र में चोरी के आरोप से आहत एक किशोर ने काली नदी में कूदने का कदम उठाया। सूचना मिलते ही एसडीएम और बिछवां थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किशोर का कोई पता नहीं चल सका है। परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
नगला देवी गांव के निवासी शीशराम का 15 वर्षीय पुत्र ऊदल कुमार बृहस्पतिवार की दोपहर भनऊ घाट के पास काली नदी के पुल पर पहुंचा। जब उसने रेलिंग पकड़कर पुल पर चढ़ने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाज दी, लेकिन ऊदल ने उनकी अनदेखी कर दी और काली नदी में कूद गया। उसे कूदता देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद, एसडीएम भोगांव अंजली सिंह और सीओ सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ऊदल के पिता शीशराम भी अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने उनके बेटे पर 30 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था, जिससे ऊदल बहुत आहत था। इस मामले में पंचायत हुई, और 30 हजार रुपये भी वापस कर दिए गए थे। फिर भी, आरोपी ऊदल को लगातार परेशान कर रहे थे। इससे परेशान होकर ऊदल ने दोपहर करीब एक बजे घर से बाहर निकलने का फैसला किया। सीओ ने बताया कि उसकी तलाश नहर में की जा रही है।