इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर में अवैध रूप से कोयले का परिवहन किया जा रहा है ,सूचना के आधार पर पुलिस ने मुखबिर के बताए मार्ग पर घेराबंदी की | इस दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बी एस 5329 को घेराबंदी कर रुकवाया गया |
जब चालक से ट्रेलर में लोड कोयले के सम्बन्ध पूछताछ की गयी तो चालाक द्वारा कोई वैध प्रस्तुत नहीं किया जा सका | जिसके बाद ट्रक को जप्त करते हुए चालक शंभू सिंह निवासी झारखंड को गिरफ्तार कर लिया गया | पूछताछ में उसने उक्त कोयला सरायपाली बिलासपुर से लोडकर बिजुरी सायडिंग लेकर जाना बताया | साथ ही उक्त कोयला किसी शक्ति ट्रेडर्स बिलासपुर के द्वारा भेजने की बात पुलिस को बताई |
जप्त कोयला करीब 37 टन व ट्रेलर समेत कुल मशरूका की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है | पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है | विदित हो कि बीते 12 सितम्बर को भी अनूपपुर जिले के रामनगर पुलिस द्वारा अवैध रूप से कोयले का परिवहन करते पांच ट्रेलर जप्त किए थे | जिसकी कोयला समेत पौने 2 करोड़ रुपए कीमत बताई गयी थी | जानकारों के अनुसार फर्जी टीपी पर कोयले का परिवहन अथवा एक टीपी पर कई बार कोयले का परिवहन का मामला पूर्व में भी शहडोल जिले में सामने आ चुका है |