पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले का खुलासा उस समय घटना स्थल में मौजूद एक अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के बाद करीब साढ़े पांच माह बाद ह्त्या की इस वारदात से पर्दा उठा और आरोपी पकड़ा गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी निवासी निवासी राम नागर पिता मुन्नालाल नागर 30 वर्ष अपने परिचित भानू प्रताप सोनवानी पिता मंगलदास सोनवानी 50 वर्ष निवासी बिजली ऑफिस के पास शहडोल एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 मई 2024 को नहाने के लिए मुड़ना नदी गया था । जहां से वह घर नहीं लौटा । काफी देर बाद उसकी लाश नदी किनारे पड़ी हुई मिली थी । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी ।
इस दौरान बीते दिवस एक व्यक्ति कोतवाली पुलिस के पास पहुँचा ,उसने बाताया कि घटना दिनांक को मै भी मुड़ना नदी गया था । जहां आरोपी भानू सोनवानी एवं मृतक राम नागर के बीच पैसों की बात को लेकर विवाद हुआ था । जिसके बाद आरोपी भानू प्रताप ने रामसागर का गला दबाकर उसका सिर पानी में डुबो दिया था ,जिससे उसकी मौत हो गयी थी । घटना केबाद आरोपी ने मुझे भी काफी डराया धमकाया था और कहा था कि अगर मैंने किसी को यह बात बताई तो वह मुझे भी इसी तरह मार डालेगा । जिसके बाद मै काफी भयभीत हो गया था ।
इस बीच मुझे अंदर ही अंदर वह बात याद आती रही ,मुझे बार बार घटना की याद आ रही थी । मुझे ऐसा लग रहा था कि मै उस बात को जाकर पुलिस को बताऊ ताकि आरोपी पकड़ा जा सके । मेरी अंतरात्मा बार बार मुझे इसके लिए विवश कर रही थी । जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी द्वारा इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी । पहले से मामले की जांच में जुटी पुलिस को ज़रा सी भनक लगते ही वह सक्रीय हो उठी । जिसके बाद कुछ ही समय में आरोपी भानू सोनवानी पिटा मंगलदास सोनवानी 50 वर्ष निवासी बिजली आफिस के पास शहडोल को गिरफ्तार कर लिया गया । इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी , सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी , राकेश बागरी ,प्रधान आरक्षक मायाराम तथा आरक्षक गिरीश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा ।