Namish Taneja के पिता का रामलीला में निधन, एक्टर बोले – ‘मैं सुन्न हूं, नहीं जानता कैसे आगे बढ़ूं’
Namish Taneja Mourns Father Death: ‘स्वरागिनी’ फेम एक्टर नमिश तनेजा के पिता विक्रम तनेजा का दुखद निधन हो गया। वो दशहरे के दिन दिल्ली की एक रामलीला में परफॉर्म कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया और वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए। नमिश के पिता भी उनकी तरह एक्टर थे और रामलीला में हर साल दमदार किरदार निभाते थे।
शूटिंग के दौरान मिली दुखद खबर
नमिश को इस दिल तोड़ने वाली खबर के बारे में तब पता चला जब वो मुंबई में अपने शो ‘मिश्री’ की शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली, वो तुरंत दिल्ली रवाना हो गए ताकि परिवार के साथ इस कठिन समय में खड़े रह सकें। नमिश के लिए ये समय बेहद कठिन है, और उन्होंने खुलकर अपने दर्द को जाहिर किया।
नमिश का दर्द: ‘मैंने अपनी आत्मा का एक हिस्सा खो दिया’
पिता के निधन से टूटे नमिश ने कहा, “मैंने न सिर्फ अपने पिता को खोया है, बल्कि अपनी आत्मा का एक टुकड़ा भी खो दिया है। ये जानते हुए भी कि एक दिन सबको जाना है, इस कठोर सच्चाई को स्वीकार करना बेहद मुश्किल है। मैं सुन्न हूं और नहीं जानता उनके बिना कैसे आगे बढ़ूं। वो सिर्फ मेरे पिता नहीं थे, बल्कि मेरे बेस्ट फ्रेंड और गाइडिंग लाइट थे।”
पिता के किरदार पर प्राउड फील करते थे नमिश
नमिश ने बताया कि उनके पिता हर साल रामलीला में कुंभकरण और दशरथ जैसे रोल निभाते थे, और उन्हें परफॉर्म करते देख उन्हें गर्व महसूस होता था। जब नमिश को उनके निधन की खबर मिली, तो वो कांपने लगे और खुद को बेहद हेल्पलेस महसूस किया। हालांकि, उन्होंने अपनी मां और परिवार को संभालने के लिए खुद को मजबूत बनाया, लेकिन अब भी ये सफर उनके लिए बेहद कठिन है।