पेपर मिल परिसर में मौजूद कर्मचारी समेत कालोनी में मौजूद लोग दहशत में आ गये हैं । उसके विचरण का एक वीडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । हालाकी देखने में उक्त वन्य प्राणी बाघ के जैसा जरूर मिलता जुलता हुआ नजर आमजन को नजर आ रहा है लेकिन उसकी चाल व उसका चेहरा बाघ से भिन्न दिखाई पड़ रहा है । इसके बावजूद वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले जानवर को बाघ समझा जा रहा है ,इसके पीछे बीते दिनों शहडोल के ग्राम अंतरा के समीप जंगल में बाघ के द्वारा मानव का शिकार करने के बाद क्षेत्र में बाघ के आमद की दहशत का फैला होना है । बीते दिनों अनूपपुर जिले के ग्राम खम्हरिया में बाघ के पद चिन्ह भी मिले थे ।
लेकिन सोमवार शाम करीब 5 बजे एक वीडियो शोसल मीडिया में अचानक वायरल हुआ ,जो आग की तरह क्षेत्र में फैलता जा रहा है । उक्त वीडियो में बाघ जैसा दिखने वाला एक जानवर ओरियंट पेपर मिल के ट्रेनिंग सेंटर के पीछे स्थित प्रोपाइन गैस प्लांट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहा है । जिसके बाद वह पाइन लाइन के किनारे विचरण करता हुआ नजर आ रहा है । जिसे बाघ बताते हुए इसका वीडियो वायरल किया जा रहा है ।
जबकि बाघ की कद कांठी से उक्त वन्यप्राणी अलग नजर आ रहा है । उसकी शारीरिक डील डौल के साथ साथ उसका मुख एवं चलने का अंदाज बाघ से बिलकुल अलग दिखाई पड़ रहा है । जिले के एक वन्य परिक्षेत्राधिकारी को उक्त वीडियो भेजकर जब उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह जंगली बिल्ली है । जो इस क्षेत्र में सामान्य रूप से पाई जाती है । हाँ इतना अवश्य है कि उसका शरीर हष्ट पुष्ट होने की वजह से वह कुछ बड़ी नजर आ रही है । लेकिन उसका मुख व चाल से स्पष्ट हो रहा है कि वह बाघ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली है ।
इस सम्बन्ध में दक्षिण वनमंडल की वनमंडलाधिकारी श्रद्धा पेंद्रो से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही हमे इसकी सूचना मिली है । हमने अपनी टीम को वहाँ भेजा है । आगे जैसी जानकारी आएगी आप लोगो को उपलब्ध करा दी जाएगी ।