लखपति दीदियों का होगा सम्मान, PM मोदी आज नवसारी में स्पेशल प्रोग्राम में होंगे शामिल
दिल्ली में होगी कैबिनेट बैठक, महिला सम्मान योजना पर होगी चर्चा
आज सुबह 11 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें महिला सम्मान योजना को लेकर अहम चर्चा होगी। इस बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
PM मोदी नवसारी में करेंगे जनसभा, लखपति दीदियों संग होगी बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर महिला दिवस के खास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे ‘लखपति दीदियों’ से संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। ये दीदियां महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं, जिन्होंने आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपनी पहचान बनाई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग लॉन्च करेगा प्री-मैरिटल काउंसलिंग सेंटर्स
महिलाओं की बेहतरी के लिए एक और बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग आज देश के 9 राज्यों में 21 प्री-मैरिटल काउंसलिंग सेंटर्स शुरू करेगा। इन सेंटर्स का उद्देश्य युवाओं को वैवाहिक जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह देना और शादी के बाद आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
महिला सशक्तिकरण पर रहेगा पूरा फोकस
महिला दिवस के मौके पर देशभर में कई खास कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके अधिकारों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। PM मोदी का नवसारी दौरा भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।