पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तानी पूर्व सैन्य अफसर का चौंकाने वाला दावा
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में आतंकियों ने बैसरन क्षेत्र में पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी एक आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, जिसे सुरक्षा एजेंसियाँ लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा मानती हैं।
आतंकियों ने धार्मिक पहचान पूछकर बनाया निशाना
हमले से जुड़ी जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें निशाना बनाया। यह बात सामने आते ही भारत में भारी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोगों ने इस हमले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। इस हमले को कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया जा रहा है।
आदिल रजा का बड़ा आरोप – हमले के पीछे पाक सेना प्रमुख
इस हमले के कुछ ही दिन बाद, 24 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल रजा ने एक सनसनीखेज दावा कर हलचल मचा दी। आदिल रजा का कहना है कि यह हमला पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के आदेश पर कराया गया। उन्होंने यह दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया और कहा कि इस हमले का उद्देश्य भारत में अस्थिरता फैलाना और कश्मीर में तनाव को भड़काना था।
कौन हैं आदिल रजा?
आदिल रजा एक पूर्व पाकिस्तानी मेजर हैं, जो विशेष सेवा समूह (SSG) का हिस्सा रह चुके हैं। 2023 में उन्हें पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने 14 साल की सजा सुनाई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने सैन्य कर्मियों को विद्रोह के लिए उकसाया और गोपनीय जानकारी सार्वजनिक की। फिलहाल वह पाकिस्तान से बाहर रहकर एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिस पर वह पाकिस्तान की सेना और सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं। उनके द्वारा किए गए दावे अक्सर विवादों में रहते हैं और कई बार इन्हें बिना सबूत के प्रचार कहा जाता है।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया – आरोप बेबुनियाद
पाकिस्तान ने इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए कहा है कि यह निराधार और तथ्यहीन आरोप हैं। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस तरह के दावों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत की ओर से उठाए गए कड़े कदमों को ‘युद्ध जैसी तैयारी’ करार देते हुए जवाबी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी है।
तनाव के साए में भारत-पाक रिश्ते
पहलगाम हमला और उस पर आए आदिल रजा के बयान ने भारत-पाक संबंधों को एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ पर ला खड़ा किया है। जहां एक ओर भारत में लोग हमले को लेकर गुस्से में हैं, वहीं पाकिस्तान इन आरोपों को खारिज कर रहा है। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में आगे क्या रुख सामने आता है और दोनों देशों के रिश्ते किस दिशा में बढ़ते हैं।