प्रशांत किशोर ने सीमांचल में लगाए भाजपा नेता पर गंभीर आरोप
किशनगंज में उमड़ी भीड़, ‘बिहार बदलाव सभा’ में गरजे प्रशांत
प्रशांत किशोर मंगलवार को बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के रसल हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में हज़ारों लोग शामिल हुए। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए।
सीमांचल को माफिया चला रहा है: पीके का दावा
सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में एक माफिया राज चल रहा है, और इसके केंद्र में हैं दिलीप जायसवाल। उन्होंने दावा किया कि दिलीप जायसवाल ने यहां का पूरा नेटवर्क बना लिया है और सिख समुदाय के शैक्षणिक संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। किशोर ने कहा कि जायसवाल ने सत्ता और पैसे के दम पर सिख कॉलेजों को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है और स्थानीय लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं।
18 जुलाई से पहले आएगा दूसरा खुलासा
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं, और इससे पहले वह दिलीप जायसवाल के खिलाफ दूसरा बड़ा खुलासा करेंगे। किशोर का कहना है कि उन्हें किसी से डर नहीं है और पिछले 10 दिनों से वह लगातार सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन भाजपा या दिलीप जायसवाल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
पहले भी कर चुके हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप
इससे पहले प्रशांत किशोर ने किशनगंज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिलीप जायसवाल पर आरोप लगाए थे। इसमें उन्होंने माता गुजरी मेडिकल कॉलेज से जुड़े मामले में जायसवाल पर गैरकानूनी गतिविधियों के जरिए ट्रस्ट और कॉलेज पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। किशोर ने बताया था कि जायसवाल पहले कॉलेज में हेल्पर थे, फिर क्लर्क बने, फिर एडमिनिस्ट्रेटर और अंत में खुद ही मैनेजिंग ट्रस्टी और डायरेक्टर बन गए।
कॉलेज में करोड़ों का घोटाले का आरोप
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि कॉलेज में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी मरीजों के नाम पर इलाज दिखाकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक निजी कॉलेज की बात नहीं है, बल्कि यह कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और राजनीतिक नैतिकता से जुड़ा बड़ा मामला है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस पूरे मामले की जांच जरूर करवाई जाएगी।