अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया । इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी । वहीँ करीब सौ फिट नीचे खाई में गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गये ।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच ए 8141 रायपुर से लोहा लोड कर शहडोल की ओर आ रहा था । इसी दौरान सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में आज यह हादसा हो गया । हादसा इतना खतरनाक है कि ट्रक का इंजन और बॉडी दो अलग-अलग हिस्सों में बट गया। और ट्रक चालक इंजन के नीचे बुरी तरीके से फस गया , जिससे उसकी वहीँ मौत हो गई ।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची । चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय लोगो की मदद के बाद भी जब शव नहीं निकल पाया तो पुलिस ने जेसीबी बुलाई ।
मृत ट्रक चालक की पहचान उमरिया जिले के इंदवार निवासी राम प्रकाश त्रिपाठी उके रूप में की गयी है। , और वह रायपुर से लोहा लोड का ट्रक में शहडोल की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घट गई। थाना प्रभारी सिंहपुर आर पी रावत ने बताया कि इंजन के नीचे चालक बुरी तरीके से फस गया था, जिसे बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी ।
पुलिस के अनुसार घाट में टर्निंग के दौरान संभवतः चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन नीचे खाई में जा गिरा । चूँकि घाट की गहराई सौ फीट के करीब होने की वजह से चालक भी वाहन के साथ ही नीचे जा गिरा और इंजन में दब गया । इससे उसे बचने का मौक़ा ही नहीं मिला और वही उसकी मौत हो गयी । ट्रक की स्थिति को देखकर हादसे के भयावहता का अंदाज लगाया जा सकता है । वाहन तो दुकड़े में बँट गया है । मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें सूचित किया जा रहा है । पोस्ट मार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा ।