शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र मे बीच सड़क एक ट्रक को रोककर बाईक सवार बदमाश चाभी छीनकर भाग खड़ा हुआ। यह वारदात कुछ देर पहले रात्रि लगभग सवा दस बजे के आसपास धनपुरी-बुढ़ार मुख्य मार्ग मे आजाद चौक से कुछ दूर घटित हुईं।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 6069 का चालक सोमलाल वाहन लेकर बुढ़ार की ओर ओर जा रहा था, इसी दौरान जब वह आजाद चौक धनपुरी से कुछ दुर आगे बढ़ा तो बाईक सवार एक बदमाश ने वाहन के सामने आकर उसे रुकवाया। जैसे ही वाहन रुका, बदमाश गाड़ी के ऊपर चढ़ा और चाभी निकालकर फुर्र हो गया। इतनी जल्दी यह वारदात हुईं कि चालक को कुछ समझ ही नही आया कि वो कौन था और आखिर गाड़ी की चाभी क्यों निकालकर भाग गया। घटना के बाद किसी तरह ट्रक को सड़क मे कुछ किनारे पर लुढ़काकर किनारे किया गया। घटना की जानकारी वहाँ उपस्थित लोगो ने पुलिस को दी। जिसके बाद कुछ ही देर मे वहाँ पुलिस पहुंच गई। चालक से पूछताछ करने के बाद पुलिस भी आश्चर्य मे पड़ गई कि आखिर किसकी इतनी हिम्मत हो गई कि बीच सड़क ट्रक को रोककर चाभी लेकर भाग गया।
