सीएमओ पूजा बुनकर के ऊपर उनके साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार एवं समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह से काम बंद कर अनशन शुरू कर दिया है। कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कां. ट्रेड यूनियन जिला इकाई शहडोल के माध्यम से नपा धनपुरी के सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं । इनका आरोप है कि हम लोगों द्वारा ईमानदारी पूर्वक काम किये जाने के बाद सीएमओ मैडम का हमारे प्रति व्यवहार लगातार उपेक्षापूर्ण एवं असंवेदनशील बना हुआ है। जो कि कर्मचारियों के हितो के अनुरूप नहीं है ।
चालकों के नाम जारी आदेश से आक्रोश
नपा के वाहन चालकों के नाम अंकित एक आदेश दिनांक 4 जुलाई 2025 को जारी किया गया ,जिसमे उल्लेखित है कि जो चालक नपा के वाहनों को चलाते हैं ,इस दौरान गाड़ी में टूट फूट एवं दुर्घटना की स्थिति में सम्पूर्ण जवाबदारी चालको की होगी । इतना ही नहीं वाहन चालकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उक्त टूट फूट की भरपाई इन चालकों के वेतन से कटौती कर की जाएगी । इस प्रकार के तुगलगी फरमान से गरीब वाहन चालक और भी अधिक परेशान हो गये हैं । वाहन संचालन के दौरान टूट फूट और दुर्घटना होने की स्थिति में चालकों के वेतन से पैसा वसूल किये जाने का सीएमओ द्वारा जारी आदेश किसी भी दृष्टि से उचित प्रतीत नहीं हो रहा है । वहीँ नपा के कई वाहनों का बीमा वर्षो पहले समाप्त हो चुका है । ऐसी स्थिति में वाहन चालक स्वयं अपनी जान जोखिम में डालकर इन वाहनों को चला रहें हैं । लेकिन इस ओर से शायद नपाधिकारी आँख बंद किये हुए हैं ।
पहले लो अपॉइंटमेंट
सफाईकर्मियों का आरोप है कि जब भी हम अपनी सेवा-संबंधी समस्याओं, काम के दौरान आने वाली कठिनाइयों या अन्य आवश्यक बातों के लिए उनसे मिलने का प्रयास करते हैं, तो वे हमसे मिलने से इनकार कर देती है । वह हम लोगों को यह कहकर टाल देती हैं कि “पहले अपॉइंटमेंट लीजिए। एक सफाईकर्मी के लिए अपने ही कार्यालय के अधिकारी से अपॉइंटमेंट लेना न तो व्यावहारिक है और न ही यह प्रशासनिक मर्यादा के अनुरूप है।
इसके अतिरिक्त, उनके व्यवहार में अक्सर हमारे प्रति दूरी और अस्वीकार का भाव दिखाई देता है, जिससे हम सभी
सफाईकर्मियों को यह महसूस होता है कि हमारी समस्याएं न तो उन्हें सुननी हैं और न ही सुलझानी हैं। हम जब-जब अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं और कोई सुनवाई नहीं होती, तो मजबूरीवश हमें हड़ताल या विरोध का रास्ता अपनाना पड़ता है। इसलिए सफाई कर्मियों ने इस ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से मांग की है कि सीएमओ मैडम को निर्देशित किया जाए कि वे सफाईकर्मियों से सम्मानजनक व्यवहार करें और बिना किसी शर्त के हमारी समस्याएं सुने ।सफाईकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक खुली, सुलभ और नियमित शिकायत निवारण प्रक्रिया तय की जाए तथा इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कचरा संग्रहण व्यवस्था हुई ठप्प
सफाई कर्मचारियों के काम बंद कर देने और अनशन पर बैठ जाने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप्प पड़ गयी है । लोग आज सुबह घरो के सामने कचरा संग्रहण वाहन का इन्तेजार करते रहें लेकिन किसी भी वार्ड में कचरा लेने गाड़ी नहीं पहुंची। जिस कारण लोगों को घरों में ही कचरा रखना पड़ गया । वही सड़कों में झाडू भी नहीं लग पाई । अगर ऐसी स्थिति रही और सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटे तो नगर में कचरे का अम्बार लग जाएगा ।
इस सम्बन्ध में चर्चा करने के लिए सीएमओ के मोबाइल में काल किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ