शहडोल । संभागीय मुख्यालय शहडोल में पहलगाम कश्मीर में हुई आतंकी घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । शाम 7 बजे से रघुराज स्कुल से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समाज के जिम्मेदारो के साथ साथ सभी अंजुमन कमेटी एवं सद्भावना मंच शहडोल के सभी जिम्मेदार मौजूद रहे । आतंकवाद विरोधी इस प्रदर्शन में मुस्लिमो के अलावा सभी धर्मो के लोग सम्मिलित हुए ।,
मुस्लिम समाज के साथ साथ क्रिश्चन,सिख,हिन्दु भाई भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में एकजुटता के साथ आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, एवं भारत के सुखद एवं शांति के लिए प्राथना की गई । साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हर भारतीय के होने की बात कही ।
उपस्थित लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए केंद्र सरकार से उन आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की गई, ताकि भविष्य में फिर कभी ऐसी नापाक हरकत करने की ये आतंकी हिम्मत न जुटा सकें । चेयर मैन मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड डॉ सनवर पटेल के अपील पर सभी अंजुमन मसाजिद के जिम्मेदारो को भी बुलाया गया और सभी अवकाफ के जिम्मेदार ने शिरक़त भी की ।

इस विरोध प्रदर्शन के जिला वक्फ कमेटी शहडोल के उपाध्यक्ष शकील अहमद, तहसील वक्फ कमेटी अध्यक्ष सै जियाउल इस्लाम, अंजुमन जामा मस्जिद अध्यक्ष सै महमूद अहमद,सचिव रियाज़ अंसारी, जिला वक्फ कमेटी सचिव परवेज़ सिद्दीकी,शान उल्ला खान पुर्व भाजपा नेता,एस के आशावान कन्वीनर सद्भावना मंच, फादर जगन रेड्डी, क्रिस्टी अब्राहम मो ईसहाक पुर्व पार्षद, जसवीर सिंह दुआ पुर्व पार्षद मो शाकिर फारूखी,नुरानी मस्जिद मो कादिर,अली अहमद, जामा मस्जिद, इरफान अंसारी, ईकरा मस्जिद, असलम सिद्दीकी,मो अकरम, हाजी इसरार,मो युसुफ़ दुबे, मोहम्मद इकराम बाबु भाई, मुस्तकीम सौदागर आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे