शहडोल। खालसा सजना दिवस बैसाखी पर्व कल 13 अप्रैल को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा घरौला मोहल्ला में मनाया जाएगा। बैसाखी पर्व के अवसर पर विशेष कीर्तन दीवान सजाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब के मारकंडे से भाई मनराज सिंह साथियों के साथ शहडोल आए हुए हैं। उनके द्वारा कीर्तन दीवान सजाए जाएंगे।
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा शहडोल में 11 अप्रैल को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की आरंभता हो चुकी है। 11 अप्रैल की शाम से ही सुबह एवं शाम विशेष कीर्तन दीवान गुरुद्वारे में सजाए जा रहे हैं और उसके उपरांत लंगर भी बताया जा रहा है।
कल 13 अप्रैल दि को श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति सुबह साढ़े 8 बजे होगी। सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक गुरु घर के हजूरी रागी ज्ञानी धर्म सिंह जी कीर्तन दीवान सजाएंगे ।इसके बाद प्रातः 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 तक पंजाब से आए ज्ञानी मनराज सिंह अपने साथियों के साथ कीर्तन दीवान सजाएंगे। इसके उपरांत गुरु घर के हजूरी रागी ज्ञानी धर्म सिंह जी दोपहर 1 बजे तक कीर्तन दीवान सजाएंगे , अरदास के उपरांत लंगर की सेवा होगी।
शहडोल गुरुद्वाराप्रबंधक कमेटी शहडोल के सभी नागरिकों से अपील करती है कि 13 अप्रैल को खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व सभी कार्यकमो शामिल होकर गुरु की खुशियां प्राप्त करें और अपना जीवन सफल करें।