डिवाईडर से टकराने से दुर्घटना का शिकार हो गया । इस हादसे में वाहन सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।वहीँ वाहन में सवार सात अन्य लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।
जानकारी के अनुसार इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 यू 6999 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का परिवार सवार था। वह प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला में स्नान करने के लिए जा रहा था । इसी दौरान जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के तहसील तिराहे के पास सुबह लगभग 7 बजे तेज रफ्तार उनकी इनोवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे डिवाइडर से टकरा गयी ।
इस हादसे में वाहन चालक के बगल में बैठे युवक किशन तिवारी (38) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ मृत युवक के सास ससुर एवं परिवार के अन्य लोग घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये । घटना के समय वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला ,गाडी में कुल आठ लोग सवार थे ।जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीँ चालक सहित सात लोग घायलहो गये ।
जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए समुचित उपचार के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी ,जिस कारण चालक ने संतुलन खो दिया और गाडी डिवाईडर से जा टकराई ।
इस सम्बन्ध में जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कार में सवार परिवार प्रयागराज कुंभ मेला में स्नान करने जा रहा था, तभी डिवाइडर से टकराने की वजह से यह हादसा हो गया । कार में सवार एक युवक की स्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, मौत मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।