आरोपियों के पास से चोरी गए सोने चांदी के जेवर, मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक सामान बरामद किया गया है ।
फरियादी ने दर्ज कराई थी शिकायत
शिकायतकर्ता प्रकाश पांडे पिता तुलसी प्रसाद पांडे उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर 4 पटौराटोला अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि दिनांक 19 एवं 20 जनवरी की रात्रि में जब वह सपरिवार कटनी गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोलकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, घर में रखे हुए चार मोबाइल हैंडसेट और नगदी रुपए चोरी कर कर लिया गया है , उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 331 (4), 305(A) पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई ।
टीम बनाकर जुटाया सुराग
जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल से एकत्र किए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों, फिंगरप्रिंट, डॉग स्कॉट, साइबर सेल की मदद एवं आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त प्रकरण में छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से राजेश्वर पांडे पिता बद्री प्रसाद पांडे उम्र 21 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ़ एवं सन्नी दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 23 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एम.सी.बी.छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवर अंगूठी, कान के टॉप्स, पायल, बिछिया, चेन, कंगन, चांदी के सिक्के, चोरी गए मोबाइल हैंडसेट, आरोपियों से चोरी की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर NS 200 रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 29 एजी 5736 कुल सामग्री कीमती ढाई लाख रुपए एवं ताला तोड़ में प्रयुक्त होने वाले औजार लोहे की रॉड, पेचकस, प्लास जप्त किए गए हैँ। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का पूर्व से भी आपराधिक रिकॉर्ड है ।