सीएमएचओ डाक्टर राजेश मिश्रा को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ एमपीडब्ल्यू (बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ) तरूण बाजपेयी द्वारा अस्पताल के सहकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है ।
साथ ही मैदानी स्वास्थ्य अमला होने के बावजूद उससे अस्पताल के रोगी कल्याण समिति समेत अन्य प्रभार ,अस्पताल के प्रभारी द्वारा देकर रखा गया है । जबकि उसकी मूल पदस्थापना मैदानी स्वास्थ्य अमले के रूप में है । इस प्रकार की शिकायतों की पुष्टि होने के बाद सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ एमपीडब्ल्यू (बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ) तरूण बाजपेयी से केवल मैदानी कार्य कराए जाने का निर्देश अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक को दिया गया है । साथ ही चेताया गया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायते प्राप्त होने पर सम्पूर्ण जबावदारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक की स्वयं की होगी ।
विदित हो कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में व्याप्त अनिमितताओं का मामला सामने आ चुका है , कुछ दिन पूर्व अस्पताल का एक मामला चर्चा में आया था जिसमे अस्पताल में आने वाले मरीजो को बाहर चिन्हित पैथोलाजी में भेजकर ब्लड टेस्ट कराने के साथ – साथ चिन्हित मेडिकल स्टोर से महगी दवाइयां लेने के लिए बाद्ध्य किया जाता था । जिसकी जांच करने शहडोल से अधिकारी की टीम धनपुरी अस्पताल आई थी ।
जिले के विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इसी तरह अनियमितताए फैली हुई है ,जिनमे सुधार की आवश्यकता है । साथ ही कई स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक अपनी मर्जी के मुताबिक़ आते है ,जबकि अस्पताल आने का जो समय निर्धारित है ,उसका पालन नही किया जाता है ।