ट्रंप से मिलने को बेकरार पुतिन, यूक्रेन युद्ध खत्म करने का दिया संकेत
रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच पुतिन का बड़ा बयान
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खतरनाक मिसाइलें दागी हैं, लेकिन अब व्लादिमीर पुतिन के तेवर बदलते नजर आ रहे हैं। पुतिन ने पहली बार खुलकर शांति समझौते की बात की है और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की इच्छा भी जताई है।
ट्रंप की शपथ से पहले पुतिन के बदले सुर
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, लेकिन पुतिन ने पहले ही उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने कहा, “मैं डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हूं। मैंने उनसे पिछले 4 साल से बात नहीं की है, लेकिन मैं किसी भी वक्त बातचीत के लिए तैयार हूं।”
बिना शर्त युद्ध समाप्त करने की पेशकश
पुतिन ने यह भी कहा कि वह बिना किसी शर्त के यूक्रेन के साथ शांति समझौता करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संभावित बातचीत में यूक्रेन के साथ समझौते का संकेत दिया है।
कुर्स्क क्षेत्र पर कब तक कब्जा होगा, पुतिन भी नहीं जानते
पुतिन ने स्वीकार किया कि पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में रूसी सेना अब तक सफलता हासिल नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा, “हमारे सैनिक यूक्रेनी सेना से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि हम कब तक कुर्स्क क्षेत्र को पूरी तरह आजाद करा पाएंगे।”
युद्ध के बीच पुतिन का अहम बयान
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेनी सेना ने रूस के अंदर एक बड़े कमांडर को मार गिराया। इसके जवाब में रूस ने 400 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया, लेकिन अब पुतिन ने नरमी दिखाते हुए युद्ध समाप्ति की बात कही है।
बशर अल-असद से अब तक नहीं मिले पुतिन
पुतिन ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि असद रूस में शरण लिए हुए हैं, लेकिन उनकी उनसे अब तक मुलाकात नहीं हुई है। हालांकि, पुतिन ने बताया कि वे भविष्य में असद से मिलने की योजना बना रहे हैं।
क्या ट्रंप के आने से खत्म होगा युद्ध?
रूस और यूक्रेन के बीच जारी इस संघर्ष को लेकर पुतिन के सुर बदलना एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। क्या डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह युद्ध खत्म होगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।