इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सीरिया के बफर जोन में पहुंचे; गाजा में संघर्ष विराम की संभावना बढ़ी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को सीरिया के बफर जोन में पहुंचे। यह पहला मौका था, जब कोई इजरायली नेता सीरिया के क्षेत्र में दाखिल हुआ। उनके साथ रक्षा मंत्री इजरायल काट्स भी थे। इस दौरान नेतन्याहू ने सीरियाई सीमा के पास स्थित माउंट हरमोन के शिखर पर टिप्पणी की और कहा कि इजरायली सेना तब तक बफर जोन में रहेगी, जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता जो इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
बफर जोन और सीरिया-इजरायल संबंध
सीरिया में 8 दिसंबर को बशर अल-असद शासन के पतन के बाद, इजरायली सैनिक बफर जोन में दाखिल हो गए थे। यह बफर जोन एक ऐसा क्षेत्र है जहां इजरायल और सीरिया के बीच सैन्य गतिविधियों को रोकने का समझौता हुआ था। नेतन्याहू ने इस दौरान बर्फ से ढकी पहाड़ी चोटी पर यह टिप्पणी की, जो इस क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी है और सीरिया की सीमा के पास स्थित है। उन्होंने बताया कि 53 साल पहले वह एक सैनिक के तौर पर इस चोटी पर गए थे, लेकिन अब इजरायल की सुरक्षा के लिए इसका महत्व और बढ़ गया है।
गाजा संघर्ष विराम की संभावना
गाजा पट्टी में पिछले 14 महीने से जारी संघर्ष के थमने की संभावना बढ़ गई है। इस दिशा में संघर्ष विराम समझौता लगभग तय माना जा रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में संघर्ष विराम पर बातचीत के लिए मंगलवार को मिस्त्र की राजधानी काहिरा रवाना हो गए हैं। इस समझौते के लिए अमेरिका, मिस्त्र और कतर मध्यस्थता कर रहे हैं।
हमास ने एक बयान में कहा है कि यदि इजरायल नई शर्तें रखना बंद कर देता है, तो गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों पर समझौता संभव हो सकता है। गाजा में इजरायली सैन्य अभियान के दौरान 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।
इजरायली हमले में नागरिकों की मौत
इजरायली हमलों में गाजा के एक ही परिवार के आठ सदस्य मारे गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। फलस्तीनी चिकित्सा कर्मियों के अनुसार, गाजा सिटी के उपनगर दाराज में सोमवार रात एक घर पर हमले हुए। उत्तरी गाजा में बेत लहिया में भी एक घर को हवाई हमले में निशाना बनाया गया, जिसमें 15 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।
अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि गाजा में संघर्ष विराम समझौते के करीब पहुंचने की संभावना है, और मिस्त्र, कतर और अमेरिका इस समझौते के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं।