ग़ज़ा में जारी संघर्ष को खत्म करने के प्रयास तेज़ हो गए हैं। क़तर में युद्धविराम के लिए बातचीत जारी है, जबकि इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इसराइल के दौरे पर पहुंचे हैं।प्रश्न यह है कि क्या इस बार ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिशें सफल हो पाएंगी? इस मुद्दे पर गहराई से चर्चा हो रही है, जो कवर स्टोरी का मुख्य विषय बन चुका है। उधर अमेरिका ने कहा कि शायद युद्ध विराम कराने का यह आखिरी मौक़ा हो | महीनो से जारी जंग में अब तक हजारो की मौत हो चुकी है ,गज़ा के लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे है |
ग़ज़ा: में युद्ध रोकने क़तर में बातचीत जारी , आखिरी मौक़ा- अमेरिका की चेतावनी
माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment