भारत ने सीरिया में बिगड़ते हालात के बीच 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। इनमें जम्मू-कश्मीर के 44 तीर्थयात्री शामिल हैं, जो सैयदा जैनब के तीर्थ स्थल पर फंसे हुए थे। यह निकासी लेबनान के रास्ते सफलतापूर्वक की गई, जहां से नागरिक कमर्शियल फ्लाइट द्वारा भारत लौटेंगे।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि यह कार्रवाई सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा राष्ट्रपति बशर असद की सरकार को गिराने के दो दिन बाद की गई। नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने बेहतरीन समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाया।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारतीय दूतावास लगातार सीरिया के हालातों पर नजर रख रहा है और वहां बचे हुए नागरिकों के संपर्क में है। मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत सरकार की प्राथमिकता है।
निकाले गए नागरिकों को सुरक्षित लेबनान पहुंचाया गया है। सरकार ने बताया कि सभी नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही अपनी वतन वापसी करेंगे। MEA ने दूतावासों के इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर उपलब्ध) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहने की सलाह दी है।
यह कदम भारत सरकार की विदेश में फंसे नागरिकों की मदद के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विदेश मंत्रालय ने सभी संबंधित अधिकारियों और दूतावासों के समन्वय की सराहना की, जिससे यह मिशन सफल हो सका।