फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को गुरुवार सुबह एक बुर्का पहने महिला ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी। यह घटना उस वक्त हुई जब सलीम खान सुबह की सैर पर निकले थे। परिवार ने इस संबंध में बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यह पहली बार नहीं है जब खान परिवार को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली है। इससे पहले, 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना भी हुई थी।
अब सलीम खान को मिली धमकी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 सितंबर को सलीम खान सुबह बैंडस्टैंड एरिया में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक स्कूटी सवार शख्स और बुर्का पहने महिला उनके पास पहुंचे। महिला ने धमकी देते हुए कहा, “सही से रहो, वरना लॉरेंस को भेजूं क्या?” इससे पहले कि सलीम खान कुछ समझ पाते, दोनों वहां से फरार हो गए। फिलहाल धमकी देने वाली महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने सलीम खान को मिली धमकी पर बयान जारी किया है। इसमें बताया गया कि 18 सितंबर को सुबह 8:45 बजे सलीम खान बैंडस्टैंड पर सैर के दौरान थककर विंडमियर बिल्डिंग के सामने बैठे थे। तभी एक स्कूटी सवार शख्स और बुर्का पहने महिला ने यू-टर्न लेकर सलीम खान के पास स्कूटी रोकी। महिला ने धमकी भरे लहजे में कहा, “लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?” इसके बाद वे वहां से चले गए। सलीम खान ने स्कूटी का आंशिक नंबर 7444 बताया, लेकिन पूरा नंबर नहीं देख पाए। पुलिस ने स्कूटी चालक और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि बुर्काधारी महिला अभी भी फरार है। फरार महिला की तलाश में पुलिस की दो टीमें रवाना हो चुकी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने यह धमकी फेमस होने के उद्देश्य से दी थी। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग की थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। जांच के बाद मुंबई पुलिस ने इस हमले के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को जिम्मेदार ठहराया और मामले से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया था।