बिहार के बक्सर के पास डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन की प्रेशर पाइप टूटने से डिब्बे इंजन से अलग हो गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे घबराकर रेलवे ट्रैक पर उतर आए। यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जिससे बक्सर-पटना रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। रेलवे अधिकारी मौके की ओर रवाना हो चुके हैं।
रेल दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मगध एक्सप्रेस को दो हिस्सों में बंटा हुआ देखा जा सकता है। हादसे के बाद घबराए यात्री ट्रेन से उतरकर पटरियों पर खड़े हो गए हैं। वीडियो में एक यात्री ट्रेन की प्रेशर पाइप टूटने का दृश्य अपने कैमरे में कैद करता नजर आ रहा है। वह यात्री ट्रेन के डिब्बे पर लिखी रेलवे की मोटो लाइन को पढ़ते हुए भारतीय रेलवे पर तंज भी कसता हुआ दिख रहा है, जिससे हादसे के प्रति उसकी नाराजगी जाहिर होती है।
घटना के बारे में एक यात्री ने बताया कि डुमरांव स्टेशन से निकलने के बाद मगध एक्सप्रेस के स्लीपर कोच और एसी कोच अलग हो गए। उस समय ट्रेन की रफ्तार लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा थी। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई, क्योंकि ट्रेन में हजारों लोग सफर कर रहे थे। हालांकि, सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह दुर्घटना डोरीगंज के आगे रेलवे फाटक के पास हुई।