कई बार विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी इन उपभोक्ताओं के दरवाजे पर दस्तक देकर बिल के भुगतान के लिए कहा गया ,इसके बावजूद कई ऐसे उपभोक्ता है जो पिछले कई महीनो से बिल का भुगतान नहीं कर रहें है । टॉप 50 उपभोक्ताओं की जो सूची वरिष्ठ कार्यालय से जारी की गयी है उसके अनुसार इन उपभोक्ताओं का करीब 16 लाख रुपए का बिजली बिल की राशि बकाया है । सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस सूची में कई ऐसे धन्ना सेठ के परिवार के सदस्यों के नाम है ,जो लक्जरी गाड़ियों में चलने के साथ साथ एसी की ठंडी हवाओं में मुफ्त की बिजली में सो रहें हैं ।
कई बार कहने के बाद भी इन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं कराया तो कनेक्शन काटने के साथ साथ अब इनके नामो को सुनहरे अक्षरों में छपवाकर बीच चौराहे में चस्पा कर दिया गया है । जहां से आने जाने वाला हर शख्स अब इनके नामों का वाचन करता नजर आ रहा है । इसके बाद अब इन उपभोक्ताओं के अंदर का जमीर जागता है और वह बिजली बिल जमा करतें हैं अथवा नहीं ,यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।
इस सम्बन्ध में जब विद्दयुत मंडल कार्यालय धनपुरी के कनिष्ठ यंत्री से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से टॉप 50 बिजली बिल बकायादारों की लिस्ट प्राप्त हुई है ,जिनसे कई बार बिल के भुगतान के लिए कहा गया लेकिन लोग फिर भी बिजली बिल जमा नहीं करा रहें हैं । जिसके बाद ऊपर से मिले निर्देशानुसार ऐसे लोगों के नाम की सूची फ्लेक्स में छपवाकर चौराहे में लगवाई गयी है । इसके पीछे विभाग की मंशा किसी को बे इज्जत करने की नहीं बल्कि उनके अंदर इस बात काह्सास जगाने की है कि वह मुफ्त में बिजली का उपयोग कैसे कर सकतें है ।
सभी बकायादारो से बिल की राशि अतिशीघ्र जमा करने की अपील की गयी है । कुछ लोगों के कनेक्शन भी काटे जा चुके हैं । अगर दीपावली तक बकायादार अपने बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो सभी के कनेक्शन कात दिए जाएंगे । जिस्के जिम्मेदार उपभोक्ता स्वयं होंगे ।