कपिल शर्मा शो की ‘बुआ’ उपासना सिंह का वनवास हुआ खत्म, ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ में दिखेगा कड़क अंदाज
भोजपुरी एक्ट्रेस उपासना सिंह लंबे समय के बाद फिल्म ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ से वापसी कर रही हैं, जिसमें वे एक सशक्त सास का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चल रही है। कपिल शर्मा के शो से घर-घर में मशहूर हुईं उपासना अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 14 साल के वनवास के बाद उपासना सिंह इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से अपने करियर में कदम रख रही हैं।
उपासना ने 7 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी और कपिल शर्मा के शो से घर-घर में पहचान बनाई। अब, वह यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘सास सरकार बहू चौकीदार’ से लौट रही हैं, जहां वे एक सशक्त सास का किरदार निभाएंगी। फिल्म में यामिनी सिंह लीड रोल में हैं, और जय यादव हीरो की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी सास-बहू के रिश्ते की खट्टी-मीठी झलक को दर्शाती है, और इसका निर्देशन प्रवीण कुमार गुड्डरी ने किया है। उपासना के साथ-साथ फिल्म में विनोद मिश्रा, सुजान सिंह, देव सिंह, मनोज टाइगर, राघव पांडेय, साहिल सिद्दीकी, और दीपिका सिंह जैसे कलाकार भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरेंगे।
उपासना ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो उन्हें यह बहुत पसंद आई और उन्होंने तुरंत इसका हिस्सा बनने का निर्णय लिया। उन्हें विश्वास है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल पेश करेगी।
उपासना का करियर केवल भोजपुरी तक सीमित नहीं रहा है; वे हिंदी, पंजाबी, और गुजराती सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 1986 में राज श्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘बाबुल’ में काम किया और 1997 में अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘जुदाई’ में भी नजर आईं।