Netflix Top Trending Movies in India: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस समय कई शानदार फिल्में ट्रेंड कर रही हैं। अगर आप भी फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं उन फिल्मों की लिस्ट जो भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं। चलिए जानते हैं वो कौन सी फिल्में हैं जो इस वक्त लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
1. ‘सेक्टर 36’ (Sector 36)
13 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है। विक्रांत इस फिल्म में एक सीरियल किलर के किरदार में हैं, जबकि दीपक एक पुलिस अधिकारी का रोल निभा रहे हैं जो बच्चों के अपहरण के पेचीदा केस को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस की भरपूर मात्रा है, और ये फिलहाल नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
2. ‘मिस्टर बच्चन’ (Mr Bachchan)
दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ ट्रेंड कर रही है। भाग्यश्री बोरशे, सुभलेखा सुधाकर, जगपति बाबू और सचिन खेडेकर जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है। ये फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है और यह हिंदी फिल्म ‘रेड’ का तेलुगु रीमेक है, जिसमें अजय देवगन ने अभिनय किया था। कहानी एक रियल लाइफ इनकम टैक्स रेड पर आधारित है, जो भारतीय उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर केंद्रित है।
3. ‘बैड बॉयज: राइज ऑर डाई’ (Bad Boys: Ride or Die)
तीसरे नंबर पर ‘बैड बॉयज: राइज ऑर डाई’ ट्रेंड कर रही है। ये ‘बैड बॉयज’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसका पहला भाग 1995 में रिलीज हुआ था। इसके बाद दूसरा भाग 2003 में आया और तीसरा भाग 2020 में पेश किया गया। ये एक कॉप कॉमेडी फ्रेंचाइजी है, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।
4. ‘रेबेल रिज’ (Rebel Ridge)
चौथे नंबर पर है ‘रेबेल रिज’, जो नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में से एक है। इस अमेरिकी क्राइम थ्रिलर में एरन पियरे मुख्य भूमिका में हैं, जो एक पूर्व मरीन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में वो पुलिस के खिलाफ लड़ाई करते हैं, जिसने उनके चचेरे भाई को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया है।
5. ‘आय’ (Aay)
भारत में ट्रेंड होने वाली फिल्मों में पांचवे नंबर पर है ‘आय’, जिसे अंजी के. मणिपुत्रा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ये एक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2024 में रिलीज होगी। दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, और ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।
इन फिल्मों की लिस्ट देखकर आप अपनी पसंदीदा फिल्म चुन सकते हैं और ओटीटी पर शानदार मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।