Bigg Boss 18 : रजत दलाल ने दी फीमेल कंटेस्टेंट को धमकी, कहा ‘भूत उतार दूंगा“
‘Bigg Boss 18’ का ड्रामा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब जल्द ही एक और बड़ा झगड़ा देखने को मिलेगा। इस बार रजत दलाल ने एक फीमेल कंटेस्टेंट से बहस के दौरान धमकी भरे लहजे में बात की। शो में रोज़ नए-नए झगड़े देखने को मिलते हैं, कभी राशन को लेकर तो कभी बेड की लड़ाई। लेकिन एक नाम जो इन सब झगड़ों में बार-बार सामने आता है, वो है रजत दलाल।
रजत दलाल का गुस्सा फिर से आउट ऑफ कंट्रोल
रजत दलाल को शो में कई बार गुस्से में चिल्लाते और बदतमीजी से बात करते हुए देखा गया है। हाल ही में उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से ऊंची आवाज में बात की थी और उन पर गलत आरोप लगाए थे, जिससे शिल्पा काफी आहत हुई थीं और रोने लगी थीं। इससे पहले भी रजत की अविनाश मिश्रा से लड़ाई हो चुकी है।
प्रोमो वीडियो में नजर आया नया झगड़ा
शो के नए प्रोमो में रजत दलाल एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ घरवाले एक साथ बैठे होते हैं, जहां चाहत पांडे और करण वीर मेहरा एक सोफे पर होते हैं और दूसरे सोफे पर रजत दलाल और शहजादा धामी। रजत जानबूझकर चाहत से पंगा लेते हुए दिखाई देते हैं।
चाहत पांडे से झगड़ा
प्रोमो में रजत कहते हैं, “चाहत को कोई कुछ नहीं कह सकता, वो एक ही बात 10-15 बार बोलती है।” रजत हंसते हुए ये बात कह रहे थे, लेकिन चाहत को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने चिढ़ते हुए कहा, “रजत मुझसे आगे बढ़ो, मेरा टॉपिक छोड़ो।” इस पर रजत और भी आक्रामक हो गए और बोले, “अकड़ होती है, ये बहुत अच्छी बात है। इस चक्कर में कुछ उल्टा नहीं कर सकता न!”
धमकी में बदली बहस
चाहत ने पलटकर जवाब दिया, “आप करना तो चाहते हो, लेकिन कर नहीं सकते क्योंकि आप टीवी पर हो।” इसके बाद रजत पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और गुस्से में बोले, “तू मारके देख, तेरे को मैं बताता हूं अभी यहीं।” चाहत ने शांत रहकर कहा, “मैं क्यों मारूं?” लेकिन रजत ने फिर कहा, “भूत उतार दूंगा अभी यहीं।”
इस घटना के बाद रजत का इस तरह का बर्ताव दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है, खासकर उनकी फीमेल को-कंटेस्टेंट के साथ ऐसा रवैया अपनाना बहुत ही गलत माना जा रहा है। ‘Bigg Boss 18’ का यह नया विवाद शो में एक नया मोड़ लाने वाला है, लेकिन दर्शकों में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।