अदनान सामी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन
बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी की मां, बेगम नौरीन सामी खान, का निधन हो गया है। अदनान ने खुद सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की, जिसके बाद उनके परिवार में मातम छा गया है।
मां का निधन
बेगम नौरीन सामी खान ने 7 अक्टूबर को 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हालांकि, उनके निधन के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अदनान सामी के लिए यह एक बड़ा आघात है, क्योंकि मां का साया अब उनके सिर से उठ चुका है।
अदनान सामी का भावुक पोस्ट
अदनान सामी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अपने दर्द का इज़हार किया। उन्होंने लिखा, “मैं अत्यंत उदासी और असीम दुख के साथ हमारी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन की अनाउंसमेंट करता हूं… हम गहरे दुख में डूबे हुए हैं। वो एक बेहतरीन महिला थीं, जिन्होंने जिसे भी छुआ, बस प्यार और खुशियां ही बांटी। हम उन्हें बेहद याद करेंगे।”
अदनान के इस पोस्ट को देखकर उनके करीबी दोस्त और फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।