शहडोल। जिले के केशवाही वनपरिक्षेत्र में आरक्षित वनभूमि में कब्जा करने की जानकारी मिलने पर वहाँ गये वनकर्मी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी । घटना के बाद जैतपुर थाना के चौकी दरशिला में डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा वन विभाग की टीम से गलीगलौज कर जान से मार देने की धमकी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के केशवाही वन परिक्षेत्र में आने वाली बीट कोपरी के छिनमार गांव में वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसकी जानकारी वन विभाग को मिलने के बाद डिप्टी रेंजर बृजभान सिंह मौके पर पहुंचे और कब्जा कर रहे लोगों को इससे मना किया । जिस पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी नाराज हो गए और डिप्टी रेंजर से गाली गलौज शुरू कर दी गयी । साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गयी ।
मामला बिगड़ता देख डिप्टी रेंजर ने मामले की जानकारी केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी को दी, रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को कब्जा करने से रोका गया,जिसके बाद समय लाल चौधरी,रामहित चौधरी एवं संजय चौधरी ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। तीनों लोगों ने वन विभाग की टीम से गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की और मौके से वन विभाग की टीम को वहाँ से चले जाने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिए ।
डिप्टी रेंजर बृजभान ने बताया कि मुझे जब जानकारी मिली की कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं वह भूमि वन विभाग की आरक्षित है,तो मैं अकेले पहुंचा था,तब कब्ज़ा कर रहे लोग मुझ पर हावी हो गए थे ,जिसके बाद मैंने इसकी जानकारी अपने रेंज अधिकारी को दी, रेंजर अपनी टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो कब्जा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन तीनों लोगों ने हम पर हमला बोल दिया और हाथ में रखें सबल, फडुआ और गैती से हमला करते हुए हमें जान से मार देने की धमकी देने लगे ।
इसके बाद वन विभाग की टीम मौके से वापस आ गई और मामले की शिकायत थाना में दर्ज कराई गयी । जिस पर जैतपुर थाना के चौकी दरशिला में डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा वन विभाग की टीम से गलीगलौज कर जान से मार देने की धमकी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है ।